कोरोना वायरस का कहर न केवल आम लोगों पर बल्कि मनोरंजन इंडस्ट्री पर भी खासा देखा गया है। जहां पिछले साल कई महीनों तक शूटिंग बंद रही तो वहीं एक बार फिर देशभर में लॉकडाउन के चलते कई बॉलीवुड और टीवी कलाकारों को आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इस दौरान टीवी सीरियल ‘साथ निभाना साथिया’ में उर्मिला का किरदार निभाने वालीं अभिनेत्री वंदना विठलानी को भी कोरोना काल में आर्थिक दिक्कतों से जूझना पड़ रहा है। आलम यह है कि उन्होंने राखी बेचनी शुरू कर दी थी।
शूटिंग नहीं होने से हुई मुसीबत…
वंदना विठलानी ने हाल ही में एक बातचीत में बताया है कि लॉकडाउन में उन्हें पैसों की कमी का सामना करना पड़ा। शूटिंग रुकने के कारण उनकी आय पर भी काफी ज्यादा असर पड़ा है, लेकिन खर्चे तो उतने ही थे। ऐसे में वंदना ने अतिरिक्त आय के रास्ते खोजे और उन्होंने राखी बेचना शुरू किया।
वंदना का कहना है ‘कोरोना महामारी के चलते बहुत से लोगों ने अपनी लाइन चेंज कर दी है। क्योंकि उन्होंने सोचा कि शायद उनके लिए इस प्रोफेशन से गुजारा करना अब मुमकिन नहीं। क्योंकि खर्चें तो उतने ही हैं लेकिन महामारी की वजह से आय कम हो गई। मैंने भी इसी समस्या का सामना किया। मैं अभी भी राखी बना रही हूं जिन्हें अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। दो-तीन दिन पहले मैंने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें पोस्ट की थीं और अब मुझे करीब 20 राखियों के ऑर्डर मिले हैं। अब मैं शूटिंग में व्यस्त हूं और बीच में राखियां बनाने का काम कर रही हूं। मुझे अपने काम से प्यार है और मैं कर रही हूं।
इसे क्रिएटिविटी कहना भी सही होगा…
अब हालात धीरे-धीरे सही हो रहे है, बावजूद इसके वो राखी बेचने को मजबूर हैं। इस पर वंदना बताती हैं कि ‘ऐसा नहीं है कि अब मेरे पास काम है तो मुझे इसे बंद कर देना चाहिए। यह मेरी क्रिएटिविटी भी है।
मैं इसे कर रही हूं। मैं पायल और हाथ से बनी ज्वैलरी भी बना रही हूं। मुझे नहीं पता यह कितना हो पाएगा लेकिन मैं इसे आगे बढ़ाने की पूरी कोशिश कर रही हूं। मालूम हो इन दिनों वंदना विठलानी सीरियल पांड्या स्टोरी और तेरा मेरा मेरा साथ रहे में काम कर रही हैं।