उतरन फेम एक्ट्रेस टीना दत्ता ने स्विमिंग पूल किनारे मोनोकिनी में दिए हॉट पोज़, तस्वीरें वायरल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

उतरन फेम एक्ट्रेस टीना दत्ता ने स्विमिंग पूल किनारे मोनोकिनी में दिए हॉट पोज़, तस्वीरें वायरल

हाल ही में उन्होंने कुछ बेहद हॉट तस्वीरें शेयर की है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल

टीवी जगत की मशहूर एक्ट्रेस टीना दत्ता परदे पर बेहद सीधी सादीऔर सुशील बहू अवतार के अवतार में नजर आती है पर निजी जिंदगी में टीना काफी हॉट और ग्लैमरस है। टीना सोशल मीडिया अपर काफी एक्टिव रहने वाली अभिनेत्रियों में से एक है और आये दिन अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती है।
1567424993 66699900 2573435106029408 7948511713709112461 n
हाल ही में उन्होंने कुछ बेहद हॉट तस्वीरें शेयर की है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में उतरन एक्ट्रेस मोनोकिनी में नजर आ रही है और स्वीमिंग पूल के रिलैक्स मूड में पोज़ दे रही है। इन तस्वीरों में टीना खुल कर अपने फिगर को दिखाती नजर आयी।
1567425005 65492778 475331616560716 7818355632452014399 n
ये तस्वीरें टीना दत्ता के हाल ही  फोटोशूट की है जो उन्होंने एक ब्रांड एंडोर्स्मेंट के लिए कराया था। फैंस के बीच उनकी ये हॉट तस्वीरें खूब वायरल हो रही है। साथ ही फैंस और यूजर्स इन तस्वीरों पर खूब कमैंट्स भी कर रहे है।
1567425011 67522640 168796657616888 1301787591262654542 n
अक्सर टीना दत्ता की ऐसी तस्वीरें काफी वायरल होती रहती है और टीना हमेशा से ही अपने लुक्स में एक्सपेरिमेंट करने की वजह से काफी चर्चा में रहती है। फैंस को टीना की तस्वीरों का बेसब्री से इंतजार रहता है।
1567425016 67667009 1340914179397806 2948230911159442602 n
वर्क फ्रंट की बात की जाए तो टीना ने उतरन और डायन जैसे शोज के जरिये घर घर में अपनी पहचान बनायीं है और खूब शोहरत हासिल की है। इसके अलावा भी टीना ने कई बंगाली टीवी सीरियलों में भी काम कर चुकी है। 
1567425021 68702811 378203096180945 5180387798974055240 n
हाल ही में ये ख़बरें भी सामने आयी है कि टीना को विवादित और मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस 13 के लिए भी ऑफर आया है लेकिन फ़िलहाल इस कोई अधिकारिक पुष्टि नही हुई है। निजी जीवन में टीना आजकल थोड़ी परेशान चल रही है और हाल ही में उन्होंने अपने प्रेमी पर मारपीट और बुरे बर्ताव के आरोप भी लगाया था। 
1567425026 69585019 668130283598261 8701670693612175357 n

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।