टीवी एक्ट्रेस शफक नाज ने किया खुलासा, बढे वजन की वजह से एक्ट्रेस को कर दिया गया था रिजेक्ट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

टीवी एक्ट्रेस शफक नाज ने किया खुलासा, बढे वजन की वजह से एक्ट्रेस को कर दिया गया था रिजेक्ट

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री मे अक्सर एक्टर्स को उनके टैलेंट्स से ज़्यादा उनके लुक्स के लिए जज किया जाता है।

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री मे अक्सर एक्टर्स को उनके टैलेंट्स से ज़्यादा उनके लुक्स के लिए जज किया जाता है। खासकर जब बात एक्ट्रेस की आती है तो कुछ ब्यूटी स्टैंडर्ड्स सेट कर दिए जाते है। जिनमे अगर कोई फिट नहीं होता तो वो इंडस्ट्री की भीड़ मे गुम हो जाता है और उसे काम मिल पाना मुश्किल हो जाता है। ऐसा ही एक किस्सा अब टीवी एक्ट्रेस शफक नाज़ ने हाल ही मे शेयर किया है। 
1657708061 4809d36bc6e77b1130927a18b5477f34
एक्ट्रेस की माने तो वो भी इन ब्यूटी स्टैंडर्ड्स के चलते क बार काम से हाथ धो चुकी है। दरअसल, समाज में महिलाओं की सुंदरता का मतलब उनके शरीर और गोरेपन से होता है। अगर एक महिला स्लिम-ट्रिम है या वह गोरी है, तो समाज की नजरों में वह बहुत खूबसूरत है, दूसरी ओर जो मोटे हैं और जिनका रंग सांवला है, उन्हें तरह-तरह के ज्ञान दिए जाते हैं।
1657708076 9eaff047c8de75e803ef0a44dbca57ee 
आज हम जब एंटरनटेनमेंट इंडस्ट्री को देखते हैं, तो कई सितारे हैं, जो बयां कर चुके हैं कि उन्हें मोटापे और सांवलेपन की वजह से कितना कुछ सहना पड़ा है और अब टीवी की एक और एक्ट्रेस ने अपने कड़वे अनुभव को सबके सामने रख दिया। 
1657708092 shafaq naaz s these pictures will make your jaw drop 164336759430
‘गुम है किसी के प्यार में’ में श्रुति का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस शफक नाज़ उन एक्ट्रेसेस में से एक हैं, जिन्होंने अपने सांवलेपन और मोटापे की वजह कड़वे अनुभव का सामना किया है। शफक ने कहा, ‘एक बार मैं एक ऑडिशन देने गई थी, जहां उन्होंने मुझे स्पष्ट रूप से कहा था कि, वे मुझे कास्ट नहीं कर सकते हैं, क्योंकि मैंने कुछ वजन बढ़ाया था। मैं यह जानकर चौंक गई, मैं कल्पना नहीं कर सकती कि, बाकी लड़कियां जो गोल-मटोल या भारी होती हैं, वह हर रोज ये कैसे सहती हैं। कुछ समय पहले मेरी तबीयत ठीक नहीं थी, जिसके कारण मेरा वजन बढ़ गया था।’
1657708104 g745fqiy9zc81
शफक नाज ने ये भी कहा कि, कैसे ये ब्यूटी स्टैंडर्ड्स लोगों के प्रभावित करते हैं। एक्ट्रेस ने कहा, ‘मुझे लगता है कि, एक कलाकार किसी भी उम्र या आकार का हो सकता है, लेकिन अगर वह एक अच्छा कलाकार है, तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। मैं अपनी त्वचा में सहज हूं, लेकिन हाल ही में जब में ये सब देखती हूं, तो मेरे दिमाग में ये सब चलता रहता है। हमें शोबिज में सेट इन नकली ब्यूटी स्टैंडर्ड्स को खत्म करने की जरूरत है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।