साल 2003 में टीवी शो ‘जस्सी जैसी कोई नहीं’ से अपने करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस मोना सिंह जल्द शादी करने जा रही है। खबर ये भी है कि इस साल के अंत तक मोना सिंह अपने सभी प्रोजेक्ट्स पूरे कर लेंगी और फिर वो टीवी इंडस्ट्री को अलविदा भी कह सकती है।
अपने पहले ही शो से रातोंरात स्टार बनने वाली एक्ट्रेस मोना सिंह 38 साल की हैं और अपने उन्होंने टीवी के साथ साथ कई बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है। इन दिनों मोना एकता कपूर के शो ‘कहने को हमसफर है’ की शूटिंग कर रही हैं। बताया ये भी जा रहा है कि 14 दिसंबर को मोना का सेट पर आखिरी शूट होगा।’
मोना सिंह के होने वाली पति ग्लैमर इंडस्ट्री से नहीं है और जानकारी के मुताबिक़ वो साउथ के इन्वेस्टमेंट बैंकर हैं। शो की शूटिंग खत्म होने के बाद मोना सिंह अपनी शादी के लिए छुट्टी लेंगी। हालांकि मोना ने अब तक अपनी शादी के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।
बीते कुछ समय पहले मोना सिंह से शादी की ख़बरों पर सवाल किया गया था तो उन्होंने कहा था कि मैं अपनी निजी जिंदगी के बारे में ज्यादा बातचीत नहीं कर पाती पर जिस दिन मैं शादी करुँगी , पूरी दुनिया को ख़ुशी से इस बात की जानकारी दूंगी।
वर्क फ्रंट की बात की जाए तो मोना सिंह ने ‘जस्सी जैसी कोई नहीं’ के बाद ‘राधा की बेटियां कुछ कर दिखाएंगी’, ‘क्या हुआ तेरा वादा’, ‘इतना करो न मुझे प्यार’, ‘प्यार को हो जाने दो’, ‘कवच: काली शक्तियों से’, ‘कहने को हमसफर है’ और ‘ये मेरी फैमिली’ जैसे हिट टीवी शोज में काम किया है।
टीवी शोज के अलावा मोना सिंह रियलिटी शो और एंकरिंग में भी खूब नाम कमा चुकी है। साथ ही उन्होंने ‘3 इडियट्स’, ‘जेड प्लस’, ‘अमावस’ जैसी बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है। जल्द ही मोना सिंह आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा में भी नजर आएंगी।