रीवा की राजकुमारी और ये रिश्ता का कहलाता है की एक्ट्रेस मोहना कुमारी सिंह ने की सीक्रेट सगाई - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रीवा की राजकुमारी और ये रिश्ता का कहलाता है की एक्ट्रेस मोहना कुमारी सिंह ने की सीक्रेट सगाई

टीवी जगत के मशहूर और सबसे लम्बे चलने वाले टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है की एक्ट्रेस

शादियों का सीजन चल ही रहा है, साथ ही टीवी जगत से एक और खुशखबरी सामने आ गयी है। जी हाँ टीवी जगत के मशहूर और सबसे लम्बे चलने वाले टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है की एक्ट्रेस मोहना कुमारी सिंह ने गोवा में सगाई कर ली है।

मोहना कुमारी सिंह की सगाई

मोहना कुमारी सिंह ने अपने लॉन्ग टर्म बॉयफ्रेंड सुयश रावत के साथ गोवा के हसीन बीच पर सगाई की और इस सगाई सेरेमनी में उनके परिवार के अलावा उनके करीबी मित्र मौजूद थे।

मोहना कुमारी सिंह की सगाई

इस मौके पर एक्ट्रेस मोहना पीले रंग के बेहद खूबसूरत फ्लोरल लहंगा पहने हुए थी। उन्हें मंगेतर भी इस मौके पर मोहना के साथ मैचिंग ऑउटफिट में नजर आये। उन्होंने गोल्डन शेरवानी के साथ कलरफुल पगड़ी पहनी थी।

मोहना कुमारी सिंह की सगाई

आपको बता दें मोहना के मंगेतर सुयश टीवी जगत या बॉलीवुड से नहीं है वो राजनीती के क्षेत्र में सक्रिय है। सगाई के मौके पर सुयश ने घुटनों पर बैठते हुए मोहना को सगाई की अंगूठी पेश की।

मोहना कुमारी सिंह की सगाई

मोहना जब सगाई स्टेज की तरफ बढ़ी तो उनके पिता उनका हाथ थामे उनके साथ बढ़ रहे थे और ये नजारा बेहद ही खूबसूरत लग रहा था। इस मौके पर मोहना के साथ कलाकार ऋषि देव , शिवांगी जोशी और स्वाति चिटनीस भी मौजूद थे।

मोहना कुमारी सिंह की सगाई

इस सगाई के मौके की कुछ शानदार तस्वीरें शिवांगी ने सोशल मीडिया पर शेयर की और ये तस्वीरें आते ही इंटरनेट पर वायरल हो गयी है। इस सगाई में शिवांगी सफ़ेद लहंगे और हरे रंग की चोली में बेहद खूबसूरत लग रही थी।

मोहना कुमारी सिंह की सगाई

इस मौके पर टीवी स्टार मोहसिन भी मौजूद थे जिन्होंने कैज़ुअल लुक के साथ ये फंक्शन अटेंड किया। सफ़ेद टी शर्ट और ट्रॉउज़र के साथ पिंक ब्लेजर में मोहसिन भी काफी डैशिंग लग रहे थे।

मोहना कुमारी सिंह की सगाई

मोहना की एक करीबी दोस्त ने सगाई के ठीक पहले एक वीडियो शेयर किया जिसमे मोहना ये कहती दिख थी की इस मौके पर बेहद उत्साहित होने के साथ साथ काफी नर्वस भी है।

मोहना कुमारी सिंह की सगाई

इस सगाई के मौके पर कोरियोग्राफर क्रुति महेश और शम्पा भी मौजूद थे। इस मौके पर टीवी जगत के सितारों समेत मोहना के दोसतों ने जमकर डांस किया और इस सगाई समारोह को रंगीन बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

मोहना कुमारी सिंह की सगाई

मोहना कुमारी सिंह रीवा की राजकुमारी है और ये पहली ऐसी लड़की है जो किसी राजघराने की आते है जिन्होंने टीवी रियलिटी शो में भाग लिया है। आपको बता दें मोहना कुमारी सिंह ने डांस रियलिटी शो डांस इंडिया डांस से साल 2012 में अपना टीवी डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होएँ एक्टिंग के कश्तर में कदम रखा।

बॉलीवुड के ये भाई- बहन लगते है एक दुसरे की कार्बन कॉपी, लोग खा जाते है धोखा !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

7 − six =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।