कैबिनेट मंत्री की बहू मोहिना कुमारी ने आधी रात को शेयर किया ये पोस्ट,कोरोना पॉजिटिव होने के बाद हुई दुखी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कैबिनेट मंत्री की बहू मोहिना कुमारी ने आधी रात को शेयर किया ये पोस्ट,कोरोना पॉजिटिव होने के बाद हुई दुखी

कोरोना महामारी ने देशभर में हाहाकार मचा के रखा हुआ है। इस वायरस ने अपनी चपेट में हर

कोरोना महामारी ने देशभर में हाहाकार मचा के रखा हुआ है। इस वायरस ने अपनी चपेट में हर किसी को ले लिया है। आम जनता से लेकर बॉलीवुड हस्तियां भी कोरोना संक्रमण का शिकार होते दिख रही हैं। हाल ही में कोरोना वायरस की वजह से वाजिद खान का भी निधन हो गया है। अब वहीं टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की अदाकारा मोहिना कुमारी भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं।
1591077892 3
परिवार के चार सदस्य हुए कोरोना का शिकार 
बता दें कि मोहिना कुमारी ही नहीं बल्कि उनकी फैमिली  के चार अन्य सदस्य भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं। मोहिना के अलावा उनके ससुर और कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, मोहिना के पति सुयश, जेठानी आराध्या और उनके पांच साल के बेटे श्रेयांश शामिल हैं।
1591078047 4
 इसके अलावा सतपाल महाराज के बड़े बेटे श्रद्धेय का सैंपल दोबारा से जांच के लिए भेजा गया है। वहीं उनके घर में काम करने वाले 17 कर्मचारी भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
1591077804 2
बीते शनिवार को मोहिना की सास अमृता रावत भी कोरोना संक्रमित निकली,जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने महाराज और उनके परिवार के सभी लोगों के साथ-साथ ही उनके घर काम करने वाले कर्मचारियों के सैंपल जांच के लिए भेज दिए हैं। बता दें कि  कुल 41 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे,जबकि इनमें से कुल 22 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई।
1591077813 1
मोहिना ने लिखा, सो नहीं सकती। शुरुआत के ये दिन काफी मुश्किल भरे हैं खासकर की जो घर के सबसे बड़े लोग हैं, मगर मैं प्रार्थना कर रही हूं कि जल्दी सब ठीक हो जाए। हमें अभी कोई शिकायत करने का अधिकार नहीं है। क्योंकि बाहर कई लोग हमसे भी ज्यादा परेशानियां झेल रहे हैं। अब ऐसे  मैं उन सभी लोगों को शुक्रिया करना चाहूंगी जो हमारे लिए दुआ कर रहे हैं और लगातार अपना प्यार हमें भेज रहे हैं। ये हमें हिम्मत देता है, आप सभी का दिल से बेहद आभार। आप सभी का शुक्रिया।
1591078933 5
जानकारी के लिए बता दें कि मोहिना कुमारी की शादी बीते साल अक्टूबर में ही सतपाल महाराज के बेटे सुयश रावत से हुई है। ये शादी एक रॉयल वेडिंग थी जो रीवा में हुई थी। मोहिना रीवा के महाराज पुष्पेंद्र सिंह की बेटी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।