तुलसी से लेकर प्रेरणा तक टीवी की आदर्श बहुएं एक्टिंग से पहले मॉडलिंग कर चुकी है - Punjab Kesari
Girl in a jacket

तुलसी से लेकर प्रेरणा तक टीवी की आदर्श बहुएं एक्टिंग से पहले मॉडलिंग कर चुकी है

आदर्श बहुओं का किरदार निभाती अभिनेत्रियां मॉडलिंग के क्षेत्र से भी आयी है और बहुत सी एक्ट्रेस ऐसी

टीवी जगत में बहुत से कलाकार है जो तरह तरह के किरदार निभाते है पर टीवी पर आदर्श बहुओं के किरदार सबसे ज्यादा चर्चित हिट और मशहूर हो जाते है। इन किरदारों को निभाने वाली एक्ट्रेस रातों रात सेलिब्रिटी बन जाती है और घर घर में पहचानी जाने लगती है। स्मृति ईरानी से लेकर दिव्यांका त्रिपाठी तक कई ऐसे नाम है जो छोटे परदे से कामयाबी की बुलंदियों पर पहुंचे है।

टीवी एक्ट्रेस इन मॉडलिंग

टीवी पर साड़ी पहने आदर्श बहुओं का किरदार निभाती अभिनेत्रियां मॉडलिंग के क्षेत्र से भी आयी है और बहुत सी एक्ट्रेस ऐसी भी है जिन्होंने ब्यूटी कांटेस्ट से अपने करियर की शुरुआत की थी। आपको ऐसी ही कुछ टीवी एक्ट्रेसेज़ के बारे में बता रहे हैं जो टीवी में आने से पहले कई तरह के ब्यूटी कॉन्टेस्ट का हिस्सा रह चुकी हैं।

1.स्मृति ईरानी

टीवी एक्ट्रेस इन मॉडलिंग

वर्तमान में भारत की कपडा मंत्री स्मृति ईरानी ने सीरियल ”क्योंकि सास भी कभी बहू थी” से बहुत कामयाबी हासिल की थी और आपको बता दें स्मृति ईरानी ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी। इन्होने साल 1998 में मिस इंडिया कॉन्टेस्ट में पार्टिसिपेट किया था पर टॉप 5 तक नहीं पहुंच पाई थीं।

2.दिव्यांका त्रिपाठी

टीवी एक्ट्रेस इन मॉडलिंग

इस समय टीवी जगत की सबसे चर्चित एक्ट्रेस है दिव्यांका त्रिपाठी। इन दिनों ये है मोहब्बतें में इशिता भल्ला का किरदार निभा रही दिव्यांका ने टीवी जगत में आने से पहले ब्यूटी कॉन्टेस्ट मिस भोपाल जीत चुकी है और साथ ही ज़ी टीवी के स्टार हंट शो ”इंडियाज़ बेस्ट सिनेस्टार की खोज” में दिव्यांका भोपाल जोन से विनर भी रह चुकी हैं।

3.मिहिका वर्मा

टीवी एक्ट्रेस इन मॉडलिंग

एक्ट्रेस मिहिका वर्मा को भी सीरियल ”ये है मोहब्बतें” में इशिता भल्ला की बहन मिहिका के किरदार ने खूब शोहरत दिलाई पर आपको बता दें मिहिका साल 2004 में मिस इंडिया में इंडिया कांटेस्ट में हिंसा ले चुकी है।

4.एश्वर्या सखूजा

टीवी एक्ट्रेस इन मॉडलिंग

सीरियल “सास बिना ससुराल” की तान्या तेज प्रकाश चतुर्वेदी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस एश्वर्या सखूजा भी टीवी इंडस्ट्री में आने से पहले मॉडलिंग कर चुकी है और मिस इंडिया 2006 की फाइनलिस्ट रह चुकी हैं।

5.एरिका फर्नांडिस

टीवी एक्ट्रेस इन मॉडलिंग

इन दिनों सीरियल “कसौटी ज़िंदगी की” सीजन 2 में प्रेरणा का आइकोनिक किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस भी टीवी जगत से पहले मॉडलिंग में हाथ आजमा चुकी है और साल 2012 में फेमिना मिस इंडिया में वो खिताब जीतते जीतते रह गयी थी।

64वें फिल्म फेयर अवार्ड में छाये आलिया भट्ट और रणबीर कपूर, देखिये पूरी अवार्ड लिस्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ten + eleven =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।