‘बालिका वधू’ की आनंदी उर्फ अविका गौर के बोल्ड अवतार ने लूटा इनके फैन्स का दिल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘बालिका वधू’ की आनंदी उर्फ अविका गौर के बोल्ड अवतार ने लूटा इनके फैन्स का दिल

टीवी जगत में बालिका वधू से अपनी एक अलग पहचान बनाने वाली अभिनेत्री अविका गौर अब पूरी तरह

टीवी जगत में बालिका वधू से अपनी एक अलग पहचान बनाने वाली अभिनेत्री अविका गौर अब पूरी तरह से बदल चुकी है। टीवी पर आपने जिस बच्ची को पहले देखा था अब वह पहले से भी ज्यादा खूबसूरत हो चुकी है और सोशल मीडिया पर अपने खूब जलवे बिखेर रही है।  तो आइए आप भी एक बार जरूर देख लीजिए अविका गौर का ट्रांसफॉर्मेशन। 
1565009324 avika gor 2

आज अविका गौर स्टारडम के शिखर पर 

अविका गौर को घर-घर में पहचान दिलाने वाला उनका सबसे पहला टीवी सीरियल था बालिका वधू। अविका गौर जिस वक्त बालिका वधू जैसा टीवी शो कर रही थी। उस वक्त वो स्टारडम के शिखर पर थीं। उनको लगभग सभी दर्शकों से बेपनाह प्यार मिलता था और घर-घर में उनके चाहने वाले थे। अविका गौर बालिका वधू ससुराल सिमर के बाद ससुराल सिमर का में अहम किरदार में नजर आ चुकी हैं। 
1565009094 avika
बताते चलें कि हाल ही में अविका गौर ने अपना 22 वां जन्मदिन मनाया है। जिस वजह से वो खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। अब हर तरफ इनकी तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं। 
1565009106 avikagor

अविका गौर का बदला हुआ लुक

इस समय अविका गौर की कई सारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में अदाकारा का लुक बिल्कुल बदला हुआ दिखाई दे रहा है। इनकी तस्वीरें देखकर इनके फैंस भी हैरान हो गए हैं। 
1565009128 2avika gor
टीवी जगत के बाद अविका अपनी एक शॉर्ट फिल्म आई.मी माई सेल्फ में दिखाई दी इसके बाद वह कांस का भी हिस्सा बन चुकी हैं।
1565009143 avika gor4
इतना ही नहीं अविका एक समय में अपने वजन से काफी ज्यादा परेशान हो गई थी लेकिन उन्होंने समय रहते वजन कम कर लिया। अब वो एक दम फिट नजर आती हैं। 
1565009999 avik

जबरदस्त फॉलोइंग है इंस्टाग्राम पर

1565009164 avika go
अविका गौर की इंटरनेट पर काफी ज्यादा जबरदस्त फॉलोइंग है। यदि आप उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक नजर देख लें तो उन्हें 645 हजार लोग फॉलो करते हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।