टीवी एक्ट्रेस Aditi Bhatia ने किया इंस्टाग्राम पर अपना 'फैन गर्ल मोमेंट' शेयर, फैंस कह रहे तारीफ़ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

टीवी एक्ट्रेस Aditi Bhatia ने किया इंस्टाग्राम पर अपना ‘फैन गर्ल मोमेंट’ शेयर, फैंस कह रहे तारीफ़

अदिति भाटिया इंडियन टेलीविजन का एक बहुत ही फेमस फेस है । स्टार प्लस का काफी फेमस शो ‘ये है  मोहब्बतें लंबे समय तक प्रसारित हुआ। अदिति ने टेलीविजन के अलावा कुछ बॉलीवुड फिल्मों में कैमियो में भी अपने अभिनय का जलवा दिखाया है। खूबसूरत अभिनेत्री की सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। जहाँ वो काफी एक्टिव रहती हैं।

image 870717
अदिति भाटिया के लाइफ में हाल ही में एक काफी स्पेशल मोमेंट आया  जब एक्ट्रेस ने अपनी ‘आइडल’, बॉलीवुड क्वीन, ऐश्वर्या राय बच्चन से मुलाकात की। अदिति अपनी  excitement  को रोक नहीं सकीं और सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ इस पल को शेयर  किया। अदिति ने उस इवेंट से पहले मिस वर्ल्ड के साथ एक पिक्चर  अपलोड की जहां वो दोनों मिले थे । पोस्ट के साथ अदिति ने एक काफी क्यूट सा कैप्शन भी दिया जहां उन्होंने अपनी फीलिंग शेयर की । कैप्शन में उन्होंने यह भी खुलासा किया कि ऐश्वर्या से मिलना उनका बचपन का सपना था। कैप्शन में लिखा है, “14 साल की अदिति रो रही है क्योंकि वह आज अपने आइडल से मिली!!!! एक एक्टर के रूप में मैं बड़े पर्दे पर उनके द्वारा लाए गए जादू का सिर्फ 1% बनने का प्रयास करती हूं।

image 2832278

पूर्व मिस वर्ल्ड के बगल में खड़ी अदिति भाटिया बेहद खूबसूरत लग रही थीं। जहां अदिति ने एक सुंदर वाइट ड्रेस पहनी हुई है  और एक काले रंग का पर्स पहना था, वहीं उनके साथ कही ऐश्वर्या काफी ड्रीमी लग रही थी।

image 7537079

अदिति ने पोस्ट को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी अपलोड किया और लिखा, “जो कोई भी मुझे जानता है वह जानता है कि मैं ऐश्वर्या कितना प्यार करती हूं।ok bye ।”

image 9079436

जिसके बाद अदिति के फैंस उनकी पोस्ट पर कमेंट कर रहे हैं एक फैन  ने कमेंट किया कि, दोनों महिलाएं कितनी सुंदर लग रही थीं। कुछ ने यह भी लिखा कि अदिति भाटिया बॉलीवुड क्वीन से भी ज्यादा खूबसूरत और चमकदार लग रही थीं। कमेंट में लिखा है, ”आप उससे भी ज्यादा खूबसूरत लग रही हैं।” एक यूजर ने लिखा, “दो खूबसूरत महिलाएं, बहुत भाग्यशाली!” 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।