ऐसे टीवी अभिनेता जो अपनी पत्नी और गर्लफ्रेंड के ऑनस्क्रीन देवर - जेठ बन चुके है - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ऐसे टीवी अभिनेता जो अपनी पत्नी और गर्लफ्रेंड के ऑनस्क्रीन देवर – जेठ बन चुके है

कुछ ऐसी टीवी सेलिब्रिटीज – अभिनेता जिन्होंने परदे पर साथी अभिनेत्रियों के देवर या जेठ का किरदार निभाया

बॉलीवुड और टीवी जगत में कलाकारों को अपने किरदार के मुताबिक़ ही काम करना पड़ता है और कई सेलिब्रिटी जोड़ियां ऐसी है जिन्होंने परदे पर कुछ और रिश्ता निभाया और निजी जिंदगी में उनका रिश्ता कुछ और ही निकला। कई ऐसे सितारे है जो परदे पर माँ बेटे , पिता बहु , निभा चुके है और निजी जिंदगी में वो रिलेशनशिप में थे।

टीवी अभिनेता

आज हम आपको कुछ ऐसी टीवी सेलिब्रिटीज – अभिनेता के बारे में बता रह है जिन्होंने परदे पर साथी अभिनेत्रियों के देवर या जेठ का किरदार निभाया है और निजी जिंदगी में वो उनकी पत्नी और गर्लफ्रेंड है।

1.अविनाश सचदेव और शाल्मली देसाई

टीवी अभिनेता

‘छोटी बहू’ और ‘इस प्यार को क्या नाम दूं-2 से सुर्ख़ियों में आये अभिनेता अविनाश सचदेव ने साल 2015 में एक्ट्रेस शलमाली देसाई से शादी की थी और ‘इस प्यार को क्या नाम दूं-2 शो में अविनाश शाल्मली के देवर के किरदार में थे।

2.यश टोंक और गौरी यादव

टीवी अभिनेता

मशहूर अभिनेता यश टोंक ने अभिनेत्री गौरी से शादी की है और जब इनकी लव स्टोरी की शुरुआत हुई थी तब यश सीरियल ‘कहीं किसी रोज़’ में गौरी के जेठ की भूमिका में थे।

3.मज़हर सायेद और मौली गांगुली

टीवी अभिनेता

सीरियल ‘कहीं किसी रोज़’ में देवर-भाभी के किरदार में नजर आये मज़हर सायेद और मौली गांगुली भी शो के साथ साथ एक दुसरे के प्यार में पड़ गए थे।

4.विवियन डीसेना और वाहबिज दोराबजी

टीवी अभिनेता

‘प्यार की ये एक कहानी’ शो में वाहबिज दोराबजी ने विवियन की ऑनस्क्रीन अभिनेत्री सुकीर्ति कांडपाल की बहन का किरदार निभाया था और आगे चलकर विवियन और वाहबिज में प्यार हो गया।

5.दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया

टीवी अभिनेता

टीवी जगत की सबसे मशहूर अभिनेत्री में से एक दिव्‍यांका त्र‍िपाठी ने अभिनेता विवेक दहिया से शादी की है और आपको बता दें शो ये है मोहब्बतें में विवेक दहिया ने छोटा सा किरदार निभाया था और एक साला की डेटिंग के बाद में दोनों ने शादी कर ली।

बिग बजट फ़िल्में रही फ्लॉप पर 2018 में इन 10 कम बजट फिल्मों ने गाड़े कमाई के झंडे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18 − seven =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।