कोरोना काल में जहां बुरी खबरें ही सामने आ रही हैं। वहीं एक अच्छी खबर भी समाने आई है। टेलीविजन अभिनेता विराफ पटेल ने अपनी लॉन्गटर्म गर्लफ्रेंड सलोनी खन्ना संग शादी रचा ली है। विराफ और सलोनी ने कोरोना काल को देखते हुए मुंबई के ब्रांद्रा स्थित फैमिली कोर्ट में कोर्ट मैरिज की है। इसी साल फरवरी में दोनों ने सगाई की थी। दोनों की शादी बेहद अनोखी रही है।
हाल ही में विराफ पटेल और सलोनी खन्ना शादी के बंधन में बंध गए हैं। दोनों ने सबसे हटकर अंदाज में शादी की है। जहां बी टाउन और टीवी जगत में ग्रैंड वेडिंग का चलन है तो इन दोनों ने महज 150 रुपए में शादी रचा ली है।
विराफ और सलोनी ने कोर्ट मैरिज की है। दोनों ने मुंबई के बांद्रा कोर्ट में शादी की। कोर्ट मैरेज में भी दोनों केवल सादगी को ही अपना सहारा बनाया है। विराफ के मुताबिक, मैंने सिर्फ 150 रुपये में शादी की है, हमने मैरिज रजिस्ट्रार को 100 रुपये फीस दी और 50 रुपये फोटोकॉपी के दिए। जबकि सोनाली ने शादी की फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि रबर बैंड की अंगूठी, उधार की हुई साड़ी, गवाहों के साथ एंटीबॉडी , अंतिम मिनट के नोटिस पर परिवार और दोस्तों के साथ बाल और श्रृंगार .. 150 आरएस में 1 घंटे में अंदर और बाहर, पईसा बसूल, शादी क़ुबूल!
कहा जा रहा है कि विराफ पटेल ने अपनी शादी के लिए जमा किए पैसों को कोविड पेशेंट्स के लिए दान में दे दिया। हालांकि इस पर कोई आधिकारिक जानकारी प्राप्त नहीं हो पाई है। अपनी शादी पर एक्टर का कहना है कि उनके पास शादी के लिए अंगूठी तक नहीं थी, इसलिए रबर बैंड का यूज किया। शादी की सेरेमनी कितनी धूमधाम से हो रही है इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। बस इंसान का बंधन में साथ होना जरूरी है। दोनों के इस तरह शादी करने से फैंस काफी तारीफ भी कर रहे हैं और दोनों को जमकर बधाई भी दे रहे हैं।