टीवी एक्ट्रेस एबिगेल पांडे ने न्यूड योगा के प्रमोशन में शेयर की टॉपलेस फोटो कर मचाई सनसनी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

टीवी एक्ट्रेस एबिगेल पांडे ने न्यूड योगा के प्रमोशन में शेयर की टॉपलेस फोटो कर मचाई सनसनी

‘सिलसिला बदलते रिश्तों का’ की एक्ट्रेस एबिगेल पांडे द्वारा ये बोल्ड स्टेप उठाने के बाद फैंस उनकी जबरदस्त

कुछ दिनों पहले टीवी एक्ट्रेस आशका गोराडिया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर न्यूड योगा की आर्ट को प्रमोट किया था ओर उनकी बेस्ट फ्रेंड एबिगेल पांडे ने इस प्रमोशन को एक कदम और आगे बढ़ाते हुए एक टॉपलेस तस्वीर शेयर की है जिसमे वो योग करती नजर आ रही है। 
1564646698 abigail pande (6)
‘सिलसिला बदलते रिश्तों का’ की एक्ट्रेस एबिगेल पांडे द्वारा ये बोल्ड स्टेप उठाने के बाद फैंस उनकी जबरदस्त तारीफ कर रहे है और अब उनका ये बोल्ड एक्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। 
1564646705 abigail pande (4)
जैसा की अक्सर सोशल मीडिया पर होता है कि जब कोई एक्ट्रेस सेमीन्यूड और ग्लैमरस विडियो और तस्वीरें शेयर करती है तो तुरंत ट्रोलर्स के निशाने पर आ जाती है पर इस बार बिलकुल उलट हो रहा है। सोशल मीडिया पर एबिगेल पांडे के योगा टैलेंट की खूब प्रशंसा की जा रही है। 
1564646715 abigail pande (2)
आपको बता दें एबिगेल पांडे इन दिनों ब्रेक लेकर छुट्टियां एन्जॉय कर रही है और ये टॉपलेस तस्वीर शेयर करने के साथ उन्होंने बताया की उन्हें कैसे टॉपलेस तस्वीर शेयर करने का मोटिवेशन मिला। एबिगेल ने बताया की पहले उनके मन में डर था पर दोस्तों के सपोर्ट ने उन्हें हौसला दिया। 
1564646723 abigail pande (3)
सोशल मीडिया पर योगा गर्ल के नाम से मशहूर एबिगेल ने टॉपलेस तस्वीर के साथ एक और बेहद खूबसूरत वीडियो भी शेयर किया है जिसमे वो अपनी खास दोस्त आशका गोराडिया के साथ पोल डांस करती नजर आ रही है।

1564646730 abigail pande (5)
एबिगेल पांडे टीवी की एक जानी मानी अदाकारा हैं, जिंदगी विन्स, क्या दिल में है और हमसे है लाइफ में जैसे शोज में उन्होंने अपने अभिनय का जलवा बिखेरा है।  साथ ही उन्होंने डांस रियलिटी शो नाच बलिये 8 में अपने बॉयफ्रैंड सनम जौहर के साथ पार्टिसिपेट किया था और रनर अप रही थी। 
1564646737 abigail pande (1)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।