शो Ace Of Space ने दी दानिश जेहन को ये भावुक श्रधांजलि, विडियो देख रो पड़ेगा दिल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शो Ace of Space ने दी दानिश जेहन को ये भावुक श्रधांजलि, विडियो देख रो पड़ेगा दिल

Ace of Space शो के सभी सदस्यों और कन्टेस्टेंटों ने बेहद भावुक तरीके से दानिश जेहन को श्रद्धांजलि

एमटीवी के शो Ace of Space के कंटेस्टेंट और मशहूर यूट्यूबर दानिश जेहन की बीते 20 दिसंबर को एक कार दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गयी जिससे उनके फैंस के साथ बॉलीवुड और टीवी जगत के सितारों में भी शोक की लहर दौड़ गयी।

दानिश जेहन का निधन

आपको बता दें बीते दिनों दानिश जेहन ने शो Ace of Space को निजी कारणों के चलते छोड़ दिया था पर वो थोड़े ही समय में इस शो के द्वारा खासी पहचान बना चुके थे। ख़बरें थी कि दानिश जेहन जल्द ही इस शो को दुबारा ज्वाइन करने वाले थे।

दानिश जेहन

शो Ace of Space के होस्ट विकास गुप्ता ने सबसे पहले अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भावुक सन्देश पोस्ट कर दानिश की मौत पर बेहद दुःख जताया था। इसके बाद कई और सितारों ने भी दानिश को श्रद्धांजलि अर्पित की।

01 1

दानिश की शो Ace of Space में उनके साथ कंटेस्टेंट भी बेहद दुखी है और वो भी अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख पा रहे है। किसी को यकीन नहीं हो रहा की दानिश अब उन्हें छोड़कर ऐसी जगह चले गए है जहाँ से वो वापस कभी नहीं लौटेंगे।

https://www.instagram.com/p/BrlrvPFFoan/?utm_source=ig_embed

21 साल के इस युवा सेलिब्रिटी की मौत की खबर शो Ace of Space के होस्ट विकास गुप्ता ने शो के बाकी सभी कन्टेस्टेंटों को दी और इसके बाद सभी की आँखों से आंसू बह निकले।

दानिश जेहन

इस दुखद खबर पर शो में दानिश जेहन के साथ रहे फ़िज़ा खान, वरुण सूद और फ़ैज़ी बू बेहद इमोशनल हो गए और खुद होस्ट विकास गुप्ता को उन्हें संभालने के लिए मुश्किल का सामना करना पड़ा।

दानिश जेहन

इसके बाद शो के सभी सदस्यों और कन्टेस्टेंटों ने बेहद भावुक तरीके से दानिश जेहन को श्रद्धांजलि दी और उनके साथ शो में बिताये खूबसूरत पलों को याद किया। इस दौरान उन्होंने एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया जिसमे दानिश जेहन के सभी साथी कन्टेस्टेंटों ने अपना दर्द जाहिर किया था।

देखें विडियो :

दानिश जेहन की कार के दर्दनाक एक्सीडेंट का लाइव विडियो आया सामने, ऐसे हुई मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।