Tusshar Kapoor-Shreyas Talpade की जोड़ी लगाएगी कॉमेडी का तड़का, जानें कब रिलीज होगी फिल्म Kapkapiii - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Tusshar Kapoor-Shreyas Talpade की जोड़ी लगाएगी कॉमेडी का तड़का, जानें कब रिलीज होगी फिल्म Kapkapiii

तुषार-श्रेयस की जोड़ी फिर करेगी धमाल, जानें कपकपी की रिलीज डेट

तुषार कपूर और श्रेयस तलपड़े की कॉमिक जोड़ी फिल्म ‘कपकपी’ में दर्शकों को हंसी और डर का अनुभव कराने के लिए तैयार है। यह फिल्म 23 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। संगीथ सिवन द्वारा निर्देशित यह फिल्म मलयालम फिल्म ‘रोमांचम’ का हिंदी रीमेक है, जिसमें भूतिया घटनाएं और मजेदार पल शामिल हैं।

बॉलीवुड एक बार फिर हॉरर और कॉमेडी के दिलचस्प मेल से दर्शकों को गुदगुदाने और डराने के लिए तैयार है। ‘कपकपी’ नाम की इस फिल्म में तुषार कपूर, श्रेयस तलपड़े और सिद्धि इदनानी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। यह फिल्म 23 मई 2025 को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। हाल ही में फिल्म की स्टार कास्ट इसके प्रमोशन के लिए नई दिल्ली पहुंची, जहां उन्होंने मीडिया से फिल्म के अनुभव और दिलचस्प किस्से साझा किए।

Film Kapkapiii

निर्देशन संगीथ सिवन की आखिरी फिल्म

‘कपकपी’ का निर्देशन संगीथ सिवन ने किया है और यह उनकी आखिरी निर्देशित फिल्म है। फिल्म का निर्माण जी स्टूडियोज और ब्रावो एंटरटेनमेंट के बैनर तले जयेश पटेल ने किया है। यह फिल्म 2023 में रिलीज हुई मलयालम फिल्म ‘रोमांचम’ का हिंदी रीमेक है। इसके स्क्रीनप्ले का हिंदी रूपांतरण कुमार प्रियदर्शी और सौरभ आनंद ने किया है।

Film Kapkapiii

क्या होगी फिल्म की कहानी

तुषार कपूर ने फिल्म के बारे में बताया, “यह फिल्म इंसानों की डर के वक्त दी जाने वाली अजीबोगरीब प्रतिक्रियाओं पर आधारित है। फिल्म में ऐसे कई पल हैं जो आपको चौंकाने के साथ हंसी से लोटपोट भी कर देंगे।” उन्होंने यह भी कहा कि फिल्म में भूतिया घटनाएं, हंसी और डरावने मज़ाक देखने को मिलेंगे जो दर्शकों की चीखें हंसी निकाल देंगे।

Film Kapkapiii

तुषार कपूर-श्रेयस तलपड़े की जोड़ी

फिल्म की खास बात यह है कि इसमें गोलमाल जैसी फिल्मों से मशहूर हुई तुषार कपूर-श्रेयस तलपड़े की कॉमिक जोड़ी एक बार फिर साथ नजर आएगी। तुषार ने कहा, “श्रेयस के साथ मेरी केमिस्ट्री पहले भी लोगों को खूब पसंद आई है और इस बार भी हम दोनों की ट्यूनिंग दर्शकों को खूब हंसाएगी। हमारी जोड़ी फिल्म में एक अलग एनर्जी को दिखाएगी जो इसे और भी मजेदार बना देती है।”

Film Kapkapiii

Jr NTR के जन्मदिन पर रिलीज हुआ War 2 का Teaser, Hrithik Roshan संग दिखा ज़बरदस्त Action

फिल्म की नायिका सिद्धि इदनानी साउथ इंडस्ट्री में जानी-पहचानी अभिनेत्री हैं और अब हिंदी दर्शकों के बीच अपनी जगह बनाने को तैयार हैं। फिल्म की कहानी एक प्रेत-ग्रस्त घर के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमें डर और कॉमेडी का जबरदस्त कॉम्बिनेशन देखने को मिलेगा।

Film Kapkapiii

क्या दर्शकों को आएगी पसंद

यह फिल्म निर्देशक संगीथ सिवन को श्रद्धांजलि भी है, जिनका निधन मई 2024 में हुआ था। अपने करियर में क्या कूल हैं हम और अपना सपना मनी मनी जैसी कॉमिक हिट देने वाले सिवन की यह आखिरी फिल्म उनके जॉनर-मिक्स के स्टाइल को खूबसूरती दिखाएगी। अब देखना यह होगा कि दर्शकों को यह फिल्म कितनी पसंद आती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

15 − 10 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।