Tushar Kalia ने Girlfriend Triveni Barman संग लिए सात फेरे, दूल्हा दुल्हन की पहली फोटो आई सामने - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Tushar Kalia ने Girlfriend Triveni Barman संग लिए सात फेरे, दूल्हा दुल्हन की पहली फोटो आई सामने

मशहूर कोरियोग्राफर तुषार कालिया ने अपने फैंस के साथ अब एक गुड न्यूज़ शेयर की है। दरअसल, ‘खतरों

मशहूर कोरियोग्राफर तुषार कालिया ने अपने फैंस के साथ अब एक गुड न्यूज़ शेयर की है। दरअसल, ‘खतरों के खिलाड़ी’ फेम तुषार कालिया ने अब अपनी जिंदगी के एक नए सफर की शुरुवात की है। एक्टर ने शादी कर ली और दूल्हा बन अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड त्रिवेणी बर्मन का हाथ ज़िन्दगी भर के लिए थाम लिया। अब तुषार ने खुद सोशल मीडिया पर अपनी लाइफ के इस नए फेज का ज़िक्र किया है। 

1674038796 275471518 488445552734886 6326713037976556108 n

आपको बता दें, उनकी शादी की फोटोज भी सामने आ चुकी हैं। खुद एक्टर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से अपनी शादी की पहली फोटो शेयर कर इसकी अनाउंसमेंट की है। इस खास मौके पर कपल एक-दूसरे के प्यार में पूरी तरह खोया हुआ दिखाई दिया। फोटो में दोनों एक-दूसरे की आंखों में पूरी तरह डूबे हुए हैं और इनके चेहरे पर जो मुस्कान है उससे साफ़ अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि दोनों कितने खुश हैं। 
1674038806 tushar kalia wedding
लुक की बात करें तो तुषार ने अपनी शादी में ऑफ व्हाइट कलर की शेरवानी पहनी, उन्होंने अपने लुक को पेस्टल ग्रीन माला के साथ कम्पलीट किया। वहीं, उनकी दुल्हन त्रिवेणी ने लाल रंग का जोड़ा पहना। ग्रीन मोतियों वाले चोकर, झुमके, मांग टीका और नथ ने ब्राइडल लुक को और भी खूबसूरत बना दिया। 

वहीं, घुटनों पर बैठकर तुषार ने अपनी दुल्हन के हाथों वरमाला पहनी। इस दौरान जेंटलमैन बन उन्होंने सभी का दिल जीत लिया। शादी की सभी रस्मों में ये कपल रोमांस करना नहीं भुला। दोनों अपनी शादी में खूब रोमांटिक होते हुए दिखाई दिए। 

वहीं, अब फैंस इन फोटोज और वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं। तुषार कालिया की शादी की तस्वीरें सामने आते ही सभी उन्हें बधाइयां दे रहे हैं। फैंस के साथ-साथ सेलिब्रिटीज भी इस कपल को शादी की मुबारकबाद देते हुए इनके पोस्ट पर कमेंट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।