मशहूर कोरियोग्राफर तुषार कालिया ने अपने फैंस के साथ अब एक गुड न्यूज़ शेयर की है। दरअसल, ‘खतरों के खिलाड़ी’ फेम तुषार कालिया ने अब अपनी जिंदगी के एक नए सफर की शुरुवात की है। एक्टर ने शादी कर ली और दूल्हा बन अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड त्रिवेणी बर्मन का हाथ ज़िन्दगी भर के लिए थाम लिया। अब तुषार ने खुद सोशल मीडिया पर अपनी लाइफ के इस नए फेज का ज़िक्र किया है।
वहीं, घुटनों पर बैठकर तुषार ने अपनी दुल्हन के हाथों वरमाला पहनी। इस दौरान जेंटलमैन बन उन्होंने सभी का दिल जीत लिया। शादी की सभी रस्मों में ये कपल रोमांस करना नहीं भुला। दोनों अपनी शादी में खूब रोमांटिक होते हुए दिखाई दिए।
वहीं, अब फैंस इन फोटोज और वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं। तुषार कालिया की शादी की तस्वीरें सामने आते ही सभी उन्हें बधाइयां दे रहे हैं। फैंस के साथ-साथ सेलिब्रिटीज भी इस कपल को शादी की मुबारकबाद देते हुए इनके पोस्ट पर कमेंट करते हुए दिखाई दे रहे हैं।