फिल्म ‘तुमको मेरी कसम’ एक इमोशनल फैमिली ड्रामा है, जो डॉक्टर अजय मुर्डिया की जिंदगी पर आधारित है। फिल्म में अनुपम खेर, अदा शर्मा और ईशा देओल ने बेहतरीन अभिनय किया है। विक्रम भट्ट के निर्देशन में बनी इस फिल्म की कहानी कोर्टरूम ड्रामा और रिश्तों की जटिलताओं को दर्शाती है। फिल्म के डायलॉग्स और संगीत दर्शकों को प्रभावित करेंगे।
फिल्म तुमको मेरी कसम कल यानी 21 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। इस फिल्म में आपको अनुपम खेर (Anupam Kher) अदा शर्मा (Adah Sharma) और ईशा देओल (Isha Deol) जैसे कई कलाकार नजर आएंगे। यह फिल्म डॉक्टर अजय मुर्डिया की जिंदगी पर आधारित है। जिन्होंने सबसे पहले देश में IVF की शुरुआत की थी। इस फिल्म की कहानी जितनी बेहतरीन तरह से लिखी गई है उतनी ही बेहतरीन तरह से सितारों ने सजाया है। यह एक फैमिली ड्रामा फिल्म है जिसे आप अपने पूरे परिवार के साथ देख सकते हैं।
क्या है फिल्म की कहानी
फिल्म तुमको मेरी कसम यह एक असली कहानी है। जिसमें आपको डॉक्टर अजय मुर्डिया की जिंदगी के कुछ अनकही कहानी देखने को मिलेगी। अपनी इस नई खोज और कुछ नया करने का जूनून उन्हें हमेशा ही नया राह दिखाता चला जाता है, लेकिन जुनून में लोगों के ताने दुनिया की खरी – खोटी बातों ने उन्हें और भी मजबूत बनाया। एक छोटे क्लिनिक से IVF का किंग बनने तक उन्हें कौन – कौन सी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है और किंग ने इस मुकाम पर क्या कुछ अपना खास खोया है। यह जाननें के लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी।
कोर्टरूम की कहानी है बेहतरीन
यह लड़ाई अजय मुर्डिया इंदिरा IVF को बचाने के लिए लड़ते हैं। फिल्म की कहानी वर्तमान और भूतकाल दोनों को साथ लेकर चलती है। फिल्म का एक भी सीन आपको बोर नहीं करेगा। ईशा देओल इस फिल्म में एक वकील के किरदार में है। एक्ट्रेस वकील के किरदार के लिए बिल्कुल परफेक्ट है। फिल्म आपको सच – झूठ, रिश्ते – प्यार की परिभाषा समझाएगी।
एक्टिंग
बात करें अनुपम खेर की तो वो इस फिल्म की जान है। हर एक सीन में उनकी एक्टिंग कमाल की है। अदा शर्मा और ईश्वक सिंह का काम शानदार है। दोनों की जोड़ी एक साथ स्क्रीन पर जम रही है। एक्ट्रेस ईशा देओल इस फिल्म के जरिए 14 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की है और वापसी काबिले तारीफ भी है। इसके अलावा फिल्म में दुर्गेश कुमार का अनोखा अंदाज हमें देखने को मिला है।
डायरेक्शन
विक्रम भट्ट ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया है। डायरेक्टर की मेहनत साफ स्क्रीन पर देखने को मिल रही है। सीन को इमोशनल और दिलचस्प बनाने में काफी बारीक से मेहनत की गई है। फिल्म में कोई भी डिस्टर्ब करने वाले सीन नहीं है। इसके बावजूद फिल्म बहुत अच्छी बनी है। फिल्म के डायलॉग्स बेहतरीन है। प्रतीक वालिया ने फिल्म में संगीत दिया है। जिसका जादू दर्शकों के दिलों पर जरूर छाएगा।
देखनी चाहिए या नहीं
अगर आपको कोर्टरूम ड्रामा और रोमांच से भरी फिल्म देखना पसंद है, तो यह फिल्म आपको जरूर देखनी चाहिए। Punjab Kesari. Com इस फिल्म को 3 स्टार की रेटिंग देता है।