तुम भी नंगे हो गए भाई, नकुल मेहता ने की रणवीर सिंह की न्यूड फोटो मॉर्फ तो फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

तुम भी नंगे हो गए भाई, नकुल मेहता ने की रणवीर सिंह की न्यूड फोटो मॉर्फ तो फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शन

नकुल मेहता ने अब सोशल मीडिया पर अपनी एक ऐसी तस्वीर शेयर कर दी जो आग की तरह

नकुल मेहता ने अब सोशल मीडिया पर अपनी एक ऐसी तस्वीर शेयर कर दी जो आग की तरह फैलती जा रही है। इस फोटो मे नकुल का अब तक का सबसे हॉट और सबसे बोल्ड अंदाज़ दिखने को मिल रहा है। अब ऐसा लग रहा है जैसे टीवी इंडस्ट्री के पॉपुलर स्टार नकुल मेहता, रणवीर सिंह को कड़ी टक्कर दे रहे है। इसका मतलब ये बिल्कुल नहीं है कि नकुल ने अजीब या रंग- बिरंगे कपडे पहनना शुरू कर दिया। बल्कि नकुल ने तो रणवीर सिंह की तरह अपने सारे कपडे ही उतर डाले और न्यूड फोटोशूट करवा लिया है। 
1658830782 0o1a3217
लेकिन यहां भी एक ट्विस्ट है। आपको बता दे, नकुल मेहता को इंटरनेट पर मस्ती करना पसंद है। ऐसे मे एक्टर ने रणवीर सिंह के न्यूड फोटो को मॉर्फ किया और उनकी बॉडी पर अपना चेहरा लगा दिया है। नकुल ने फोटो को कैप्शन मे लिखा, “हेटर्स कहेंगे कि मैंने Ranveer Singh से ये फोटो बोरो की हैं।”
आपको बता दे, रणवीर सिंह के न्यूड पोटशूट पर वैसे ही हंगामा मचा हुआ है। एक्टर के खिलाफ FIR भी दर्ज हो चुकी है और उन्हें ट्रॉल्लिंग का भी सामना करना पड़ा। वही अब नकुल की इस हरकत के बाद सोशल मीडिया यूज़र्स एक बार फिर से 2 हिस्सों में बाँट गए है। नकुल की पत्नी जानकी ने कमेंट किया, “तुरंत अपने बॉक्सर्स पहनो”।

वही इंडस्ट्री के दोस्तों ने नकुल की इस फोटो पर खूब प्यार बरसाया है। तो कुछ नेटिज़ेंस ने एक्टर का मज़ाक भी उड़ाया। आपको बता दे, कम ही लोग जानते होंगे कि नकुल मेहता और रणवीर सिंह ने अपने स्ट्रगल के दिनों में एक साथ एक्टिंग की क्लासेज लीं थी। दोनों ने लगभग एक ही समय पर अपने करियर की शुरुआत की।

1658830808 fa0f635ca24f91d49109ceb2945fd236
अब रणवीर सिंह के साथ ही वो भी सोशल मीडिया यूज़र्स की अटेंशन की एन्जॉय कर रहे है। इस वक़्त नकुल ने अपनी इस समझदारी से सभी का ध्यान अपनी और खींच लिया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।