Sara Ali Khan की तरह ट्राई करें ये प्रिंटेड और प्लेन Sarees - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Sara Ali Khan की तरह ट्राई करें ये प्रिंटेड और प्लेन Sarees

सारा अली खान की तरह ट्राई करें ये लाइट वेट प्रिंटेड और प्लेन साड़ियां

Printed Plain Sarees

अगर आप लाइट वेट में कुछ क्लासी और सिंपल ऑप्शन ढूंढ रही हैं,

Printed Plain Sarees

तो सारा अली खान की ये कुछ साड़ियां आपके लिए परफेक्ट हो सकती हैं।

Printed Plain Sarees

सारा अली खान की ये येलो प्लेन बनारसी सिल्क साड़ी फेस्टिवल के लिए अच्छा ऑप्शन हो सकती है।

Printed Plain Sarees

एक्ट्रेस ने इसमें शिफॉन की लाइट वेट फ्लोरल प्रिंटेड साड़ी पहनी है, जो आपको एक हटकर लुक दे सकती है।

Printed Plain Sarees

sara ali khan एक्ट्रेस ने इसमें जॉर्जेट की प्रिंटेड साड़ी पहनी है, जिसमें येलो कलर का बॉर्डर दिया गया है, आप भी एक्ट्रेस का ये लुक ट्राई कर सकती हैं।

Printed Plain Sarees

कढ़ाई और सेक्विन वर्क के साथ एक्ट्रेस ने इसमें वाइट शिफॉन साड़ी पहनी है, जो लाइट वेट होने के साथ-साथ काफी सुंदर लग रही है।

Printed Plain Sarees

सैटिन की इस साड़ी में एक्ट्रेस काफी क्लासी लग रही हैं, आप भी एक्ट्रेस का ये लुक रीक्रिएट कर सकती हैं।

Printed Plain Sarees

सारा ने इसमें कॉटन की लाइट वेट साड़ी कैरी की है, जिसे उन्होंने साउथ इंडियन लुक के साथ कंप्लीट किया है।

Printed Plain Sarees

सारा की शीर मटीरियल वाली साड़ी में काफी क्लासी लग रही है, जिसे उन्होंने मिनिमल मेकअप के साथ कंप्लीट किया है।

Printed Plain Sarees

एक्ट्रेस ने इसमें प्री-ड्रेप्ड साड़ी पहनी है, जो लड़कियों के लिए बेस्ट हो सकती है जिन्हें साड़ी ड्रेप करना नहीं आता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

7 + thirteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।