Preity Zinta के लुक्स को वैलेंटाइन्स डे पार्टी के लिए करें ट्राई, आउटफिट्स पर डालें नजर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Preity Zinta के लुक्स को वैलेंटाइन्स डे पार्टी के लिए करें ट्राई, आउटफिट्स पर डालें नजर

449581363184466726260615783137491522768721968n

इस तस्वीरे में प्रीति जिंटा ने स्लिट कट वन शोल्डर ब्लैक ड्रेस को स्टाइल किया है, इस तरह की ड्रेस में उनका लुक बेहद खूबसूरत नजर आ रहा है

4493611174873042204410236423291656625041298n

आप भी चाहें तो इनके लुक्स से आइडिया लेकर अपने लुक को अलग तरह से क्रिएट कर सकती हैं, इससे आप अच्छी नजर आएंगी

449592501184466706460615787556395393031520282n

इसमें आप चाहें तो लॉन्ग टेल गाउन भी लेकर वियर कर सकती हैं, पार्टी लुक के लिए वो भी बेस्ट होते हैं

449100901184453430080615789203054332301272753n

इस फोटो में उन्होंने व्हाइट कलर ड्रेस को स्टाइल किया है, आप भी इनकी तरह से नेट डिजाइन वाली ड्रेस को वियर किया है

448954795184454518660615789008822746313116531n

आप भी इस तरह की ड्रेस को वियर करके अपने लुक को राक्रिएट कर सकती हैं, आप इस तरह की ड्रेस को पार्टी के लिए डिजाइन करा सकती हैं

469712706184777537360615789090013901004311121n

पार्टी लुक के लिए आप प्रीति जिंटा के रेड कलर ड्रेस को डिजाइन कर सकती हैं, इस तरह की ड्रेस भी पहनने के बाद अच्छी लगती है

469956469184777537450615781916381913763620953n

इसमें लुक भी अट्रैक्टिव नजर आता है। इसमें प्लीट्स डिजाइन वर्क हुआ है, आप चाहें तो इसे सिंपल डिजाइन में लेकर पार्टी में स्टाइल कर सकती हैं

46959136518477753754061578980454299584892752n

इसके साथ स्टाइलिश ज्वेलरी और मेकअप लुक को सिंपल रखकर लुक को कंप्लीट कर सकती हैं, इससे आपका लुक अच्छा लगेगा

329731125585611453506381767588591617218105nValentine Outfits: वैलेंटाइन्स डे पर इन एक्ट्रेसेस से लें ब्लैक आउटफिट आइडिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

6 + seventeen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।