वेडिंग सीजन में रेगुलर एथेनिक के बजाय करें अनन्या पांडे के स्टाइलिश इंडोवेस्टर्न लुक्स ट्राई - Punjab Kesari
Girl in a jacket

वेडिंग सीजन में रेगुलर एथेनिक के बजाय करें अनन्या पांडे के स्टाइलिश इंडोवेस्टर्न लुक्स ट्राई

31173326634823611620465505705317244984211260n

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे आजकल सोशल मीडिया पर अपने लुक्स के चलते काफी पसंद की जाती हैं

3116439818342396943814774823658377020711923n

अनन्या के इस लुक की बात करें तो उन्होंने बेहद स्टाइलिश और फैशनेबल लॉन्ग स्ट्रेट शरारा पैंट्स के साथ सुपर हॉट मॉडर्न डिजाइनर ब्लाउज को कैरी किया है

31169707855256479808890372417867469633187057n

आप अनन्या के इस खूबसूरत आउटफिट को ग्लोइंग मेकअप और ज्वेलरी के साथ कॉकटेल पार्टी या संगीत फंक्शन पर स्टाइल कर सबसे डिफरेंट और स्टाइलिश नजर आ सकती हैं

46519878716648430374069972941170022689837945n

इस लुक में अनन्या पांडे ने बेहद खूबसूरत पिंक कलर की इंडोवेस्टर्न साड़ी को सुपर स्टाइलिश मॉडर्न डीप वी नेक ब्लाउज के साथ कैरी किया है

46524531027394381162247732189233227505537581n

आजकल ये आउटफिट सेलिब्रिटीज के बीच काफी ट्रेंड कर रहा है और कई एक्ट्रेसेज इसे सोशल मीडिया पर स्टाइल करते नजर आ रही हैं

46505034623351044801819856226136256855654657n

आप भी अनन्या के लुक से इंस्पिरेशन लेकर खूबसूरत ज्वेलरी और ग्लोइंग मेकअप के साथ इस आउटफिट को ट्राई कर सकती हैं

36858436616579063113674418755393697432837850n

एक्ट्रेस अनन्या पांडे का स्टाइल और फैशन सेंस काफी यूनिक और वर्सेटाइल है, ऐसे में अनन्या के आउटफिट की बात करें तो उन्होंने मॉडर्न टच के साथ ये बेहद खूबसूरत लॉन्ग ड्रेप्ड स्कर्ट के साथ डीप वी नेक स्ट्रैपी स्लीव्स क्रॉप टॉप कैरी किया है

3691155948535333196468331456785504525287790n

अनन्या ने इस लाइट वेट आउटफिट को खास वेडिंग लुक देने के लिए स्टाइलिश हैवी एंब्रॉयडरी वाले केप के साथ पेयर किया है

3690593288193914162935995717330027725979307n

आप भी अनन्या की तरह मॉडर्न इंडो वेस्टर्न ट्राई करना चाहती हैं, तो इस लुक को हैवी इयररिंग्स और फ्लैट्स के साथ रीक्रिएट कर सकती हैं

4507917184287559634888815029909065819171168n

खास वेडिंग फंक्शन के लिए यूनिक और खास के साथ कुछ हैवी स्टाइल करना चाहती हैं, तो एक्ट्रेस अनन्या पांडे का ये लुक रीक्रिएट कर सकती हैं

45079198411529092426086225247986103512509600n

इस लुक में अनन्या ने बेहद खूबसूरत येलो कलर के फिशटेल स्टाइल लॉन्ग स्कर्ट को बैकलेस ब्लाउज और मैचिंग दुपट्टे के साथ कैरी किया है

45080249979235152810690481766615096788720708n

आप भी अनन्या का ये आउटफिट कंट्रास्ट ग्रीन ज्वेलरी और मैसी बन हेयर स्टाइल के साथ ट्राई कर सकती हैं

449862744460483556705224900089119485803806n

एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने इस लुक में बेहद खूबसूरत गोल्डन शिमरी साड़ी स्टाइल ड्रेस को मैचिंग ऑफ शोल्डर ब्लाउज के साथ कैरी किया है

44987524510111841405979428001588205170730003n

अनन्या पांडे इस लुक में काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं और उनका ये स्टाइलिश लुक सोशल मीडिया पर जमकर तारीफें बटोर रहा है

4498703097733963780118218403573658735876584n

आप भी अनन्या की तरह इस ट्रेंडी और स्टाइलिश इंडोवेस्टर्न आउटफिट को गोल्डन ज्वेलरी और शिमरी मेकअप लुक के साथ ट्राई कर सकती हैं

471703273184811011660632721072624617788216905nशादी फंक्शंस में बॉलीवुड ब्यूटीज के ट्रेंडी इंडोवेस्टर्न लुक्स ट्राई कर लुटें स्पॉट लाइट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 + 18 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।