सिर्फ चादर में लिपटी दिखीं तृप्ति डिमरी, अनुष्का शर्मा ने भाई की रुमर्ड GF के बोल्ड फोटोशूट पर किया ऐसे रिएक्ट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सिर्फ चादर में लिपटी दिखीं तृप्ति डिमरी, अनुष्का शर्मा ने भाई की रुमर्ड GF के बोल्ड फोटोशूट पर किया ऐसे रिएक्ट

तृप्ति डिमरी अपनी एक्टिंग से सभी का दिल जीता है, अपनी फिल्मों की सफलता के बाद एक्ट्रेस इन

बॉलीवुड एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी अपनी फिल्म कला को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। फिल्म को जमकर दर्शकों और सेलेब्स से तारीफ मिल रही है और वहीं तृप्ति के किरदार को भी काफी सराहा जा रहा है। कला की रिलीज के बाद से ही हर जगह बस तृप्ति की तारीफ हो रही है। इसी बीच तृप्ति डिमरी के बोल्ड फोटोशूट की तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है।
1671610416 317719841 470002301723348 7108853458884770217 n
तृप्ति डिमरी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने लेटेस्ट फोटोशूट की कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं। इन तस्वीरों में एक्ट्रेस काफी बोल्ड नजर आ रही है और उनकी इन तस्वीरों को देखकर लोगों को अपनी आंखो पर यकीन नहीं हो रहा है। कला में एकदम ट्रेडिशनल लुक में दिखने वाली तृप्ति के इस बोल्ड अवतार को देखकर हर कोई दंग रह गया है।
1671610437 320661940 911547633631576 7237915730130624780 n
तस्वीरों में अदाकारा सिर्फ एक सफेद चादर से खुद को ढ़की दिखाई दे रही है। सफेद चादर को पकड़े तृप्ति एक से बढ़कर एक बोल्ड एंड हॉट पोज देती नजर आ रही हैं। व्हाइट रुम में खड़ी एक्ट्रेस को ऐसे देख हर किसी की सांसे थम गई हैं। तृप्ति ने इस फोटोशूट के दौरान अपने लुक को न्यूड पिंकिश मेकअप से कंप्लीट किया है और बालों को मैसी टच देकर ओपन रखा है। इन फोटोज में वह अपनी टोन्ड लेग्स फ्लॉन्ट करती दिखाई दे रही हैं।
1671610251 320795151 716862546281285 2710634070130374832 n
वैसे ज्यादातर सिंपल और सादगी में रहने वाले तृप्ति का ये बोल्ड लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है और वो उनकी पोस्ट पर लाइक्स और कॉमेंट कर रहे हैं। ना सिर्फ सोशल मीडिया यूजर्स बल्कि सेलेब्स भी एक्ट्रेस के इस लुक को देखने के बाद खुद को उनकी तारीफ करने से रोक नहीं पाए है। बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने भी कॉमेंट कर तृप्ति डिमकी की तारीफ की है।
1671610581 wfw
अनुष्का शर्मा ने कॉमेंट करते हुए लिखा- आप क्या स्टनर हैं। फिल्म ब्लर एक्टर अभिलाष थपलियाल ने कॉमेंट में लिखा- ओ शीट! आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान ने कॉमेंट में लिखा- बिलकुल शानदार। एक यूजर ने कॉमेंट कर लिखा- ये क्या कर दिया दीदी, पर्दे निकल दिए। धूप कितनी आ रही है। दूसरे यूजर ने कहा- कला बिगड़ गई। एक अन्य यूजर ने लिखा- लैला को क्या हो गया है।
1671610482 screenshot 7
1671610487 screenshot 6
1671610499 screenshot 4
1671610493 screenshot 5
1671610458 screenshot 1
1671610464 screenshot 2
1671610469 screenshot 3
बता दें कि कला एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी का नाम पिछले काफी वक्त से एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के भाई कर्णेश शर्मा के साथ जोड़ा जा रहा है। खबरें है कि फ़िल्म निर्माता कर्णेश शर्मा और एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। हाल ही में दिए इंटरव्यू में भी तृप्ति ने डेटिंग की खबरों पर अजीबों-गरीब जवाब दिया था। उसके बाद से कर्णेश और तृप्ति के डेटिंग की खबरों को और हवा मिल गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।