बिगबॉस से अनुपमा तक जानिए कौनसे धारावाहिक है TRP लिस्ट में सबसे आगे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बिगबॉस से अनुपमा तक जानिए कौनसे धारावाहिक है TRP लिस्ट में सबसे आगे

हम सभी अपने मनोरंजन के लिए किसी न किसी टीवी सीरियल को देखना पसंद करते है और उस

हम सभी अपने मनोरंजन के लिए किसी न किसी टीवी सीरियल को देखना पसंद करते है और उस टीवी सीरियल से कभी कभी अपनी निजी ज़िन्दगी की तुलना भी करने लगते है। यही नहीं कुछ लोग शो में इतनी रूचि दिखाते कि शो के क्लाइमेक्स के चलते खाना पीना भी समय से पहले खा कर अपना पसंदीदा नाटक देखने बैठ जाते है।
1674894469 untitled(3)
आपको बता दें इस हफ्ते की टीआरपी लिस्ट आ चुकी है। जिसमें ज्यादातर टीवी सीरियल अपनी जगह पर डटे हुए है। तो वही सुपरहिट धारावाहिक ‘अनुपमा’ और ‘गुम हैं किसी के प्यार में’ अपनी जगह लंबे समय से बना कर बैठे है। कहने का मतलब साफ है दोनो सुपरहिट शोज ने फैंस का दिल जीता हुआ है।
पहले नंबर पर बना धारावाहिक1674893257 1303599 h 127f761bd77f
जैसे ही शो ‘अनुपमा’ में छोटी अनु की मां ने एंट्री ली हैं शो ने मानों अपना रुख बदल लिया हो। दर्शक इस शो का एक भी एपिसोड मिस नहीं करना चाहते, कहने का मतलब साफ है हमेशा की तरह शो की कहानी और क्लाइमैक्स लोगों को खूब पसंद आ रही है जिसके कारण शो टीआरपी लिस्ट में टॉप पर है।
दूसरे नंबर पर आए यह धारावाहिक1674894008 gum hai kisi ke pyaar me tv serial
टीवी सीरियल गुम है किसी के प्यार में और ये रिश्ता क्या कहलाता है टीआरपी लिस्ट में दूसरे नंबर पर है। टीवी सीरियल गुम है किसी के प्यार में इन दिनों सई के बेटे वीरू के चलते खूब सुर्खियों में है। शो में सई अपने बेटे विनायक को पाखी और विराट से वापस लेने की कोशिश में लगी हुई है जिसके लिए उसने लीगल रास्ता चुनने का फैसला किया है। 
ये रिश्ता क्या कहलाता है…1674893855 img 20220519 wa0003
टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है अभिमन्यु और अक्षरा की लव स्टोरी के चलते शो हमेशा से ही सुर्खियां बटोरता नजर आता है, शो की कहानी और कपल अभिमानु अक्षरा को लोग काफी पसंद कर रहे है। खट्टी मीठी लव स्टोरी और कहानी ने अपना स्थान टीआरपी लिस्ट में तीसरे नंबर पर पाया है। बता दे शो को शरू हुए लगभग 6-7 सालों से अधिक समय हो चूका है अभी तक शो अपने किरदारों और कहानी के चलते हिट है। 
बिग बॉस-16 को मिला पांचवा स्थान1674893877 bigg boss priyanka
टीवी का सबसे चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस हमेशा से ही लोगो के दिलों में राज करता है शो का एक सीजन ख़त्म नहीं होता कि फैंस शो के दूसरे सीजन का बेसबरी से इंतजार करते दिखाई देते है, इस बार भी रियलिटी शो शालीन भनोट तो कभी टीना दत्ता की लोक झोक और प्यार से खूब चर्चाओं का विषय बना हुआ है शो टीआरपी लिस्ट में पांचवी पोजीशन पर है। 
वही तीसरे और चौथे नंबर पर शो पंड्या स्टोर और इमली है1674894225 imli
टीवी सीरियल पंड्या स्टोरी स्टार प्लस का सबसे चर्चित धारावाहिक है इस शो में माँ कही जाने वाली धरा का परिवार टूटता दिखाई दे रहा है जिसको धरा एक बार फिर जोड़ने कोई कोशिश में लगी है। आपको बता दे टीवी सीरियल इमली ने टीआरपी लिस्ट में अपनी पांचवी पोजीशन बनाई है। टीवी सीरियल अपनी कहानी और क्लाइमेक्स के चलते एक बार फिर आगे बढ़ता दिखाई दे रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 − 7 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।