Deepika Padukone ने रणबीर कपूर के साथ याद की पुरानी यादें ,लोगों ने किया जमकर ट्रोल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Deepika Padukone ने रणबीर कपूर के साथ याद की पुरानी यादें ,लोगों ने किया जमकर ट्रोल

बॉलीवुड की मस्तानी Deepika Padukone इन दिनों फिल्मों से दूर हैं लेकिन वह सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा

बॉलीवुड की मस्तानी Deepika Padukone इन दिनों फिल्मों से दूर हैं लेकिन वह सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव दिखाई दे रही हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी छोटी बहन अनीशा के साथ फोटो शेयर की थी जिसे उनके बॉयफ्रेंड रणवीर सिंह ने क्लिक की थी।

Deepika Padukone Ranbir Kapoor

लेकिन अब हाल ही में Deepika Padukone ने अपने एक्स ब्वॉयफ्रेंड के साथ अपनी एक फोटो शेयर की है जिसमें दीपिका रणबीर कपूर की फोटो खींच रही हैं। जबकि रणबीर कपूर इस फोटो से काफी ज्यादा दूरी पर हैं और वह पोज देते हुए दिखाई दें रहे हैं।

deepika padukone remembers old love shares picture with ranbir kapoor 730X365

वैसे दीपिका ने यह फोटो यूं ही पोस्ट नहीं की। दरअसल उन्होंने इस तस्वीर के जरिए अपने फॉलोअर्स को वर्ल्ड फटॉग्रफी डे पर विश किया है। वैसे ये फोटो फिल्म ‘तमाशा’ की है। ये फिल्म 2015 में रिलीज हुई थी।

ranbir deepika

Deepika Padukone ने जो तस्वीर शेयर की है इसका कैप्शन लिखा है- ‘कैप्चरिंग मूमेंट्स’! ये कैप्शन वाकई शानदार है। गुजरे हुए क्षण जिन्हें हम केवल तस्वीरों में ही कैद कर पाते हैं।

https://www.instagram.com/p/Bmp0fM6hhk7/?utm_source=ig_embed

Deepika Padukone की ये पोस्ट वायरल हो चुकी है। वजह भी साफ है। एक दौर में दी​पिका और रणबीर के इश्क के चर्चे आम थे और इसके बाद वह क्षण भी आए जब दोनों ने अलग होने का फैसला लिया। वहीं Deepika Padukone  और रणबीर कपूर की फोटो पर लोगों ने किया ट्रोल ।

1#

Screenshot 1 41

2#

Screenshot 2 29

3#

Screenshot 3 23

4#

Screenshot 4 17

5#

Screenshot 5 15

6#

Screenshot 6 14

7#

Screenshot 7 10

8#

Screenshot 8 9

लेकिन Deepika Padukone ने अपने इंटरव्यूज में खुद स्वीकारा भी है कि वह रणबीर के बेहद करीब थी और इस रिश्ते के टूटने से उन्हें भावनात्मक तौर पर भी काफी कष्ट पहुंचा है। यहां तक कि दीपिका ने जब डिप्रेशन का जिक्र किया था तब भी इसकी अहम वजह रणबीर के साथ उनका ब्रेकअप ही बना था।

deepika padukone at madame tussauds ae8f7776 a071 11e8 8fb2 666c968f5d36

वैसे तो Deepika Padukone अपनी जिंदगी और कैरियर दोनों में ही बहुत आगे निकल गई है। इन दिनों दीपिका और रणवीर सिंह की शादी के खूब चर्चे सुनाई दे रहे हैं। दोनों एक साथ कई सारे मौके पर दिखाई दे चुकें हैं। सूत्रों की माने तो जल्द ही दीपिका और रणवीर सिंह शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं।

deepika ranveer

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।