ट्रोलर्स ने पलक तिवारी को ट्रोल कर कहा 'मां जैसी नहीं पापा जैसी दिखती हो', एक्ट्रेस ने दिया मुँह तोड़ जवाब - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ट्रोलर्स ने पलक तिवारी को ट्रोल कर कहा ‘मां जैसी नहीं पापा जैसी दिखती हो’, एक्ट्रेस ने दिया मुँह तोड़ जवाब

टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी इंडस्ट्री का जाना माना है। श्वेता ने छोटे परदे पर ‘कसौटी ज़िन्दगी की’ की

टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी इंडस्ट्री का जाना माना है। श्वेता ने छोटे परदे पर ‘कसौटी ज़िन्दगी की’ की से शुरुआत की थी। इसके बाद वह देश के हर घर में ‘प्रेरणा’ के नाम से जानी जाने लगी। श्वेता ने उसके बाद कई टीवी सीरियल में काम किया और एक कामयाब एक्ट्रेस के तौर पर उभरी।
1652516792 279129565 160551236419228 6813575271684164087 n
 प्रोफेशनल लाइफ में जितना कामयाब रही है श्वेता उतनी ही उनकी पर्सनल लाइफ नाकामयाब रही है। श्वेता ने दो शादी की लेकिन दोनों ही सफल न हो सकी। श्वेता ने पहली शादी राजा चौधरी से की थी जिनसे उनकी एक बेटी है जिनका नाम है पलक तिवारी। 
1652516808 279420528 527209222294913 317388399106555758 n
पलक तिवारी भी माँ श्वेता की रह पर निकल चुकी है। पलक ने बॉलीवुड में अपने पहले कदम रख लिए है। पलक पंजाबी सिंगर हार्डी सन्धु के गाने ‘बिजली बिजली’ में नज़र आयी थी। गाना सुपरहिट हुआ था और गाने में हार्डी और पलक की केमिस्ट्री को भी सराहा गया था। 
1652516819 264509719 3202709403384187 7870780765825370784 n
पलक को लोगो ने काफी पसंद किया और उनके काम की तारीफे भी हुई। पलक का दूसरा गाना भी आया है। पलक आदित्य सील के साथ ‘मांगता है क्या’ गाने में साथ नज़र आयी। गाने के साथ साथ पलक को भी इस बार फिर खूब तारीफे मिली। 
1652516828 278864715 164862269261524 8168534444023838423 n
पलक अब धीरे धीरे करके अपने आपको बॉलीवुड में सेटल करने की तैयारी कर रही है।  लेकिन कई बार उन्हें लोग उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर ट्रोल करते रहते है। पलक को उनकी माँ के साथ compare करते है।  इन ट्रोलर्स को पलक हालाँकि इग्नोर ही करती नज़र आती है।
1652516844 279183025 706972043786582 4448956001371370693 n
 लेकिन इस बार ट्रोलर्स ने उनकी माँ पर भी निशाना साधा तो इस बार पलक नहीं रह पाई खामोश। पलक ने दे दिया मुँह तोड़ जवाब।  पलक को एक यूजर ने कहा की वह अपनी माँ की तरह नहीं बल्कि पापा राजा चौधरी की तरह दिखती है। 
1652516857 201483165 4101548713257340 3278821546657458009 n
श्वेता तिवारी के लिए बेटी पलक एक खास इज़्ज़त रखती है। ये सुनकर पलक ने उस ट्रोलर को दे दिया जवाब।  पलक ने कहा ‘मैं जानती हूँ लोग मेरी तुलना मेरी माँ से करेंगे। क्यूंकि उन्होंने इंडस्ट्री में अच्छा काम किया है। मैं हमेशा कोशिश करती हु की जो मापदंड उन्होंने बनाया है उस पर में चल सकूँ। उनके बराबरी करना तो मुश्किल है लेकिन मैं ईमानदारी से काम करुँगी और उन्हें प्राउड फील कराउंगी।’ पलक ने ये भी कहा की वह जानती है की उनकी माँ ने कितना स्ट्रगल   किया है। 
1652516908 278874714 3107359942810095 7305241567779476702 n

पलक ने ये भी कहा की वह जानती है की उनकी माँ ने कितना स्ट्रगल   किया है। पलक जल्द ही एक बॉलीवुड फिल्म में नज़र आएंगी। वह विवेक ओबेरॉय के साथ ‘ रॉजीः द सैफ्रन चैप्टर’ में नज़र आएंगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।