प्रकाश राज को ट्रोलर्स ने बताया स्वरा भास्कर का मेल वर्जन, एक्टर के मजेदार जवाब से हुई सबकी बोलती बंद - Punjab Kesari
Girl in a jacket

प्रकाश राज को ट्रोलर्स ने बताया स्वरा भास्कर का मेल वर्जन, एक्टर के मजेदार जवाब से हुई सबकी बोलती बंद

प्रकाश राज बॉलीवुड बादशाह शाहरुख खान और उनके परिवार को सपोर्ट करने को लेकर ट्रोल्स के निशाने पर

साउथ फिल्म
इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड में अपनी दमदार एक्टिंग के लिए
पहचाने जाने वाले एक्टर और राजनेता प्रकाश राज अपनी बेबाकी
के लिए भी काफी मशहूर हैं। एक्टर किसी ना किसी वजह से सुर्खियो में बने रहते हैं। सोशल
मीडिया पर एक्टर अपनी बेबाकी की वजह से कई बार ट्रोलिंग का शिकार भी हो जाते हैं
तो कभी उन्हें बहुत तारीफ भी होती हैं। ऐसे में बीते दिनों प्रकाश राज ने बॉलीवुड
के बादशाह शाहरुख खान और उनके परिवार को सपोर्ट किया था जिसके बाद से ही वह
ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए है। इसी के चलते उन्हें एक ट्रोल ने स्वरा भास्कर
का मेल वर्जन कह दिया, जिसका अभिनेता ने दमदार
जवाब दिया।

स्ट्रीट प्ले में काम कर 300 रुपए कमाते थे प्रकाश राज, पहले साउथ की फिल्मों  में बनाया मुकाम फिर बॉलीवुड में विलेन बन चमके | prakash raj birthday  special: know ...

दरअसल, प्रकाश राज ने पिछले दिनों एक ट्वीट 
को रिट्वीट किया था
, जिसमें शाहरुख की फैमिली के हैरेसमेंटपर सवाल उठाया गया था। प्रकाश राज ने ट्वीट कर
लिखा था
, ‘लोग शाहरुख और उनके परिवार को इस तरह कैसे
प्रताड़ित कर सकते हैं
, खान परिवार को कैसे आघात पहुंचा सकते हैं। खान
परिवार तो देश और उसके लोगों को दशकों से प्यार और खुशी दे रहे हैं।
इसके बाद से ही प्रकाश राज सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए हैं।

एक्टर के इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए एक ट्रोल ने लिखा, प्रकाचा  ने ट्वीट किया, भले ही आपको ये दिखे या नहीं,
लेकिन इस ट्वीट की जरा सी
भी वेल्यू नहीं है
, ये स्वरा भास्कर का मेल वर्जन है।वहीं प्रकाश राज भी चुप रहने वालों से कहां तो उन्होंने ट्रोल को करारा जवाब
देते हुए लिखा
, ‘स्वरा भास्कर का मेल वर्जन कहलाना मेरे लिए
सम्मान की बात है
, लेकिन तुम किसके वर्जन हो… सिर्फ पूछ रहा
हूं।
‘ 

1661588920 screenshot 1

प्रकाश राज की इस ट्वीट पर स्वरा भास्कर ने भी रिएक्ट किया है। फिल्म इंडस्ट्री के इतने दमदार अभिनेता के मुंह से अपनी तारीफ सुनने के बाद  एक्ट्रेस भी खुशी के मारे फूली नहीं समा रही हैं। स्वरा ने अभिनेता के ट्वीट को रिट्वीट किया है। स्वरा ने प्रकाश राज की बात का जवाब देते हुए लिखा,  ‘ सर, सर सर… आप अभी तक के बेस्ट वर्जन हो’।  

1661588928 screenshot 2

दरअसल, प्रकाश राज को स्वरा भास्कर का मेल वर्जन इसलिए
बुलाया जा रहा है क्योंकि स्वरा अक्सर बॉलीवुड एक्टर्स को खुलकर सपोर्ट करती हैं
और इतना ही नहीं अभिनेत्री हमेशा नेटिजन्स को आड़े हाथों लेते हुए उनके खिलाफ अपनी
राय बड़ी बेबाकी से रखती हैं। वह विवादित शख्सियत को भी सपोर्ट करने से पीछे नहीं
हटती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।