महेश बाबू के बॉलीवुड वाले बयान पर भड़के ट्रोलर्स, पुराने पान मसाला Ad को लेकर किया ट्रोल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

महेश बाबू के बॉलीवुड वाले बयान पर भड़के ट्रोलर्स, पुराने पान मसाला ad को लेकर किया ट्रोल

फिल्म इंडस्ट्री में कुछ दिन पहले टॉलीवूड और बॉलीवुड की जंग छिड़ी थी। भाषा को लेकर भी विवाद

फिल्म इंडस्ट्री में कुछ दिन पहले टॉलीवूड और बॉलीवुड की जंग छिड़ी थी। भाषा को लेकर भी विवाद हुआ था। एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में क्षेत्र और भाषा के आधार पर फिल्मो के चयन पर लोगो ने दो गुट बना लिए थे। इसी कड़ी में महेश बाबू के एक बयान ने भी इस मुद्दे को और हवा दे दी थी। 
1652685775 245354855 555342572204572 7517909282916391723 n
पिछले कई सालो से बॉलीवुड फिल्मो का बुरा दौर चल रहा है। जबकि कई PAN इंडिया फिल्म्स अच्छा बिज़नेस कर रही है। पिछले दिनों रिलीज़ हुई फिल्म ‘पुष्पा’ ,RRR और यश की फिल्म KGF 2 तीनो ही साउथ इंडस्ट्री की फिल्मे थी जिन्होंने हिंदी दर्शको का खूब प्यार पाया।
 
1652685882 screenshot 4
एक तरफ जहाँ बॉलीवुड को बॉक्स ऑफिस पर पटखनी कहानी पड़ रही है वही दूसरी तरफ साउथ स्टार भी बॉलीवुड के लिए तीखे स्वर अपनाते दिख रहे है। कीचा सुदीप और अजय के बिच हिंदी भाषा को लेकर हुए विवाद में लोगो के अपने अपने मत थे। 
1652685895 234214473 1215082582307076 8973792995887043600 n
इसके बाद टॉलीवूड सुपरस्टार महेश बाबू ने एक ऐसा बयान दे दिया जिसे सुनने के बाद बॉलीवुड के समर्थको ने उन्हें खरी खोटी सुननी शुरू कर दी।  दरअसल फिल्म ‘मेजर’ के प्रमोशनल इवेंट पर पहुंचे महेश बाबू ने कह दिया की बॉलीवुड उन्हें अफ़्फोर्ड ही नहीं कर सकता और वह अपनी इंडस्ट्री में खुश है। उन्हें बॉलीवुड में अपना टाइम waste नहीं करना। 
बस फिर क्या था इसके ऊपर भी लोगो ने छेड़ दी बहस।  कुछ लोगो ने महेश बाबू का सपोर्ट किया तो कुछ ने उन्हें खूब सुनाया भी।  अब कुछ लोगो ने महेश बाबू को ट्विटर पर ट्रोल करना शुरू कर दिया है। दरअसल महेश बाबू ने कभी टाइगर श्रॉफ के साथ एक पान मसाला ब्रांड का ad किया था। 
1652685957 screenshot 1
 बस फिर क्या ट्रोलर्स ने उसी को लेकर लगा दी महेश बाबू की क्लास।  पुराने ad के स्क्रीन शॉट डालकर ट्रोलर्स महेश बाबू को निशाना बना रहे है।  इस पर एक यूजर ने लिखा ‘bollywood can’t afford mahesh babu but Pan masala does’। 
1652685968 screenshot 2
इस पर अभी तक महेश बाबू का कोई बयान तो नहीं आया है लेकिन उनके फैंस इन ट्रोलर्स से भीड़ गए है। एक यूजर ने महेश बाबू के बचाव में कहा की ‘हम अभींनेताओ के हर बयान पर इतना बवाल क्यों करते है। ये उनका अपना पर्सनल पर्सपेक्टिव है’।  आपको बता दे महेश बाबू ‘मेजर’ फिल्म को प्रोडूस कर रहे हैं।  इसमें अदिवि शेष लीड रोल में नज़र आने वाले है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।