ट्रोलर ने सामंथा को कहा ‘तलाकशुदा और Second Hand Item, एक्ट्रेस ने दिया ऐसा करारा जवाब - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ट्रोलर ने सामंथा को कहा ‘तलाकशुदा और Second Hand Item, एक्ट्रेस ने दिया ऐसा करारा जवाब

जब से नागा चैतन्य और साउथ की एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु की तलाक हुआ है तभी से एक्ट्रेस

साउथ फिल्म इंडस्ट्री की सेंसेशनल एक्ट्रेस सामंथा रूथ प्रभु के लिए परेशानियां थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं। एक्ट्रेस अपनी पर्सनल परेशानियों को पीछे छोड़ आगे बढ़ने की कितनी भी कोशिश कर लें, कुछ लोग उनके जख्मों को कुरेदने से बाज नहीं आ रहे हैं। अक्टूबर महीने में सामंथा ने पति नागा चैतन्या संग तलाक का ऐलान किया था, जिसके बाद से ही वो खुद को अलग अलग चीजों में व्यस्त रखने की कोशिश में लगी रहीं। 
1640164705 88007308
वहीं उन्होंने अपने काम पर वापसी कर जिंदगी में आगे बढ़ना शुरू कर दिया। लेकिन अब एक बार फिर वो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं। सामंथा ने फिल्म ‘पुष्पा’ से आइटम नंबर में डेब्यू किया।  उन्होंने इसमें सॉन्ग ‘Oo Antava’ में बेहद ही बोल्ड अदाएं दिखाकर फैंस को दीवाना बना लिया है। ऐसे में एक ट्विटर यूजर ने उन पर भद्दे कमेंट्स किए। 
1640164825 iuty
उसने एक्ट्रेस को ‘तलाकशुदा सेकेंड हैंड आइटम’ कहा है। वो इतने पर ही नहीं रुका है। उसने उन पर एक्स हसबैंड नागा चैतन्य से 50 करोड़ रुपए भी लूटने का आरोप लगाया है। सामंथा ने जब यूजर के इस कमेंट को देखा तो उन्होंने भी उसे मुंहतोड़ जवाब दिया है और कहा कि ‘कमराली दुकंदर भगवान आपकी आत्मा को शांति दे।’
1640164790 samantha ruth prabhu reveals how she handled negative comments post divorce
सामंथा ने इस शख्स के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए ये लिखा, जिसके चलते ये बातें आग की तरह फैल गई। एक्ट्रेस से प्रतिक्रिया मिलने के बाद अब उस शख्स ने अपना ट्वीट ही डिलीट कर दिया है। मगर ये पहली बार नहीं हुआ है, जब तलाक लेने की कीमत अकेले सामंथा को चुकानी पड़ रही है। इससे पहले भी उन्हें सोशल मीडिया से लेकर यूट्यूब तक हर जगह अपने लिए अभद्र भाषा का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद सैम ने कई यूट्यूब चैनल्स पर मानहानी का दावा भी किया। 
1640164799 samantha ruth prabhu
अब अगर सामंथा के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो वो अपकमिंग फिल्म ‘शकुंतलम’ में नजर आने वाली हैं। वो इसमें दो यंग डायरेक्टर्स आश्विन सरवनन और शांतरुबन गननसेकरण के साथ काम करने वाली हैं। ये बेहद ही शानदार होने वाला है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।