सोशल मीडिया पर करीना कपूर को एक यूजर ने कहा 'आंटी', दिया ये करारा जवाब - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सोशल मीडिया पर करीना कपूर को एक यूजर ने कहा ‘आंटी’, दिया ये करारा जवाब

बॉलीवुड के अभिनेता अरबाज खान ने सितारों पर होने वाली बुलिंग और ट्रोलिंग पर कई सवाल उठाए हैं

बॉलीवुड के अभिनेता अरबाज खान ने सितारों पर होने वाली बुलिंग और ट्रोलिंग पर कई सवाल उठाए हैं और इन सवालों के साथ वह सोशल मीडिया पर अपना एक नया शो लेकर आ रहे हैं। बॉलीवुड सितारों को कर्ई बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने बुलिंग और ट्रोल करते रहते हैं।

47693739 966502303536801 2768723624213195646 n

अरबाज खान से मामले में अपना एक नया शो ला रहे हैं जिसमें वह अपने दोस्तों को शो में बुलाएंगे और उनसे बात चीत करेंगे। उन सभी सितारों को अरबाज खान शो में बुलांएगे जिन्हें लोगों ने ट्रोल किया है और उन्हें ट्रोलिंग वाले सवाल पूछेंगे। हाल ही में शो का ट्रेलर आया है जिसे देखकर ऐसा लग रहा है कि सितारे वह सवाल सुनकर रो ना पड़ें।

53313550 203096347313091 8289980462546500935 n

सोनाक्षी से पूछे यह भद्दे सवाल

बता दें कि इस शो के ट्रेलर में कुद ट्रोल के सवालों को दिखाया गया है। इस ट्रेलर में अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा को दिखाया गया है जिसमें अरबाज उनसे पूछते हैं कि बिकीनी पहनों, खुलकर दिखाओ, तब मिलेगी कोई मूवी वरना खाली बैठो।

52285154 389751698487480 4957737817754042409 n

यह सवाल सोनाक्षी को एक ट्रोलर ने कमेंट में पूछा था जिसे अरबाज ने उनसे पूछा तो सोनाक्षी का जवाब हमें शो देखने पर ही मिलेगा। उसके बाद अरबाज ने उनसे दूसरा सवाल पूछा तो उस पर सोनाक्षी ने कहा कि मुझे सोशल मीडिया में किसी ने प्रपोज किया तो ठीक नहीं होगा। तो इस पर अरबाज ने कहा कि लाइन मारना है तो ऑनलाइन पर मता आना।

करीना को ट्रोलर ने बुलाया आंटी

अभिनेत्री करीना कपूर भी इस शो में आएंगी और उन्हें एक शख्स ने कमेंट किया कि आप अब आंटी हैं, टीनेजर की तरह ऐक्ट मत करीए। करीना ने यह पढ़कर जवाब दिया कि यह सब पढ़कर लगता है, लोगों को लगता है कि सिलेब्रिटी की कोई फीलिंग नहीं होती। ऐक्टर, ऐक्ट्रेस के कोई इमोशन नहीं होते हैं, उन्हें कुछ बुरा नहीं लगता है। भले मैं सोशल मीडिया पर नहीं हूं, लेकिन मुझे सारी खबरें पता होती हैं।

52800619 123543368779318 3922127968784466798 n

सोनाक्षी और करीना के अलावा इस शो में मेहमान के तौर पर करण जौहर, कपिल शर्मा, सोनम कपूर, सनी लियोन और नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी आएंगे।

52461706 593700984388609 1116617613989635653 n 1

इस टीजर में सेलेब्स पर तीखे ट्वीट्स पर उनकी प्रतिक्रिया दिखाई है। जहां करण ने अपने ड्रेसिंग सेंस के बारे में एक ट्वीट पर प्रतिक्रिया दी तो वहीं कपिल अपने ट्वीट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी टिप्पणी करते हुए नजर आए।

यहां देखें टीजर:

जियोर्जिया एंड्रियानी पर भी की बात

53251561 408263156411145 2514865312381044043 n

अरबाज ने हाल ही में 29 वर्षीय मॉडल जियोर्जिया एंड्रियानी के साथ डेटिंग पर बात करते हुए कहा, अगर मुझे अपने अफेयर को छुपाना होता, तो मैं इसे खुले में नहीं लाता। मैं स्वीकार करता हूं कि जॉर्जिया इस समय मेरे जीवन में है। मेरे जीवन में इस समय जो कोई है वह एक मित्र है जो मुझे भी डेटिंग कर रही है। हाँ, निस्संदेह, हम एक साथ हैं।

52038672 381838229033041 8408982881104189916 n 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।