Trisha Trendy Saree Looks : शादी-फंक्शन के लिए त्रिशा कृष्णन की खूबसूरत साड़ियों से लें इंस्पिरेशन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Trisha Trendy Saree Looks : शादी-फंक्शन के लिए त्रिशा कृष्णन की खूबसूरत साड़ियों से लें इंस्पिरेशन

trishakrishnan16830905473094310243694114665515159654 1

साउथ इंडस्ट्री में अपने बेहतरीन एक्टिंग करियर के लिए मशहूर एक्ट्रेस त्रिशा कृष्णन असल जिंदगी में भी काफी खूबसूरत और स्टाइलिश हैं।

trishakrishnan16989020793226946982983364698515159654

त्रिशा चेन्नई की रहने वाली हैं, और करियर के शुरुआती दिनों में मिस चेन्नई का खिताब भी जीत चुकी हैं।

trishakrishnan16802386623070386894962279597515159654

इसके अलावा आपको बता दें त्रिशा अपनी बेहतरीन एक्टिंग के साथ साथ अपने यूनिक एथेनिक फैशन सेंस के लिए भी काफी पसंद की जाती हैं।

trishakrishnan16820671363085725246292990996515159654

त्रिशा कृष्णन अक्सर खास इवेंट्स और पार्टी फंक्शन में अलग अलग तरह की साड़ी स्टाइल करना पसंद करती हैं।

trishakrishnan16753357803029258547167515478515159654

आज हम आपके लिए एक्ट्रेस त्रिशा कृष्णन के कुछ बेहतरीन साड़ी लुक्स लेकर आए हैं, जिन्हें देख आप भी सुपर स्टाइलिश नजर आ सकती हैं।

trishakrishnan16989020783226946982983456962515159654

रेड ऑर्गेंजा साड़ी

साउथ सुपर स्टार एक्ट्रेस त्रिशा ने इस लुक में बेहद खूबसूरत और स्टाइल रेड साड़ी की ऑर्गेंजा साड़ी को क्लासिक हॉफ स्लीव्स ब्लाउज के साथ कैरी किया है।

trishakrishnan17014255743248115595156915131515159654

शिमरी साड़ी

इस लुक में एक्ट्रेस त्रिशा कृष्णन ने बेहद खूबसूरत और सुपर स्टाइलिश शिमरी साड़ी को डीप यू नेक कट स्लीव्स मॉडर्न ब्लाउज डिजाइन के साथ कैरी किया है।

trishakrishnan16830905473094310243694114665515159654

पिंक बनारसी साड़ी

तमिल एक्ट्रेस त्रिशा कृष्णन अक्सर खास इवेंट्स पर साड़ी स्टाइल करना पसंद करती हैं, और अपने यूनिक फैशन सेंस से हर लुक में खूबसूरत नजर आती हैं।

trishakrishnan16821361743086304384716173687515159654

फ्लोरल प्रिंटेड साड़ी

एक्ट्रेस त्रिशा कृष्णन ने इस लुक में बेहद खूबसूरत और सुपर स्टाइलिश येलो सिल्क साड़ी को कैरी किया है। त्रिशा इस साड़ी लुक में बेहद खूबसूरत और सुपर स्टाइलिश नजर आ रही हैं।

trishakrishnan16573761472878602218884154708515159654

कांजीवरम साड़ी

त्रिशा ने इस लुक में डार्क मेहरून कलर की खूबसूरत कांजीवरम साड़ी को सिंपल बोटनेक हाफ स्लीव्स गोल्डन ब्लाउज के साथ कैरी किया है।

trishakrishnan17014255743248115595140293663515159654

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

thirteen − nine =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।