Dhadak 2 Update: "Aashiqui 3" Controversy के बीच Tripti का बड़ा खुलासा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Dhadak 2 Update: “Aashiqui 3” Controversy के बीच Tripti का बड़ा खुलासा

triptidimri172853534434755288344882570391946223386

Tripti Dimri पिछले कुछ दिनों से ‘Aashiqui 3’ को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। वहीं, अब एक्ट्रेस ने अपने फैंस को गुड न्यूज दिया है। Tripti dimri

ffb09db7b17ab0f5db4daeb2ff6492d8

पिछले साल तृप्ति डिमरी की कई फिल्में रिलीज हुई हैं। इस साल वो और भी बेहतरीन और अच्छे प्रोजेक्ट्स के लिए तैयार हैं।

dhadak2 1 fc981ce0 1c0b 11ef bee8 8b90ac5cda97

एक्ट्रेस के पास पाइपलाइन में रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘धड़क 2’ है, जिसमें वो सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ नजर आने वाली हैं।

215126 trip

एक्ट्रेस ने हाल ही में इस फिल्म पर एक खास अपडेट दिया है। एक्ट्रेस ने बताया कि इसकी शूटिंग लगभग पूरी हो गई है।

Actress Tripti Dimri New Glam Stills

एक्ट्रेस ने कहा कि फिल्म के जल्द रिलीज होने की उम्मीद की जा रही है। साथ ही एक्ट्रेस ने अपने को-एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी को अमेजिंग शख्स बताया।

triptii dimri 297

बता दें कि ‘धड़क 2’ की अनाउंसमेंट पिछले साल यानी मई 2024 में की गई थी।

ffb09db7b17ab0f5db4daeb2ff6492d8

इस दौरान बताया गया था कि तृप्ति और सिद्धांत विदिशा और नीलेश के किरदार में नजर आएंगे।

1718362760 16

फिल्म एक लव स्टोरी बेस्ड होगी और इसमें खूब चैलेंजेस भी देखने को मिलेंगे।

1486291 tripti dimri

इस फिल्म को पहले 22 नवंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाना था। मगर अब रिलीज डेट बाद में रिवील की जाएगी।

Actress Tripti Dimri New Glam Stills 1

देखना होगा की क्या तृप्ति की ये फिल्म ऑडियंस को पसंद आएगी या फिर नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।