Triptii Dimri Looks: एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी के साड़ी लुक से लें पार्टी के लिए आउटफिट आइडिया - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Triptii Dimri Looks: एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी के साड़ी लुक से लें पार्टी के लिए आउटफिट आइडिया

315861330531873652135828967391275147496610n

एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी की तरह आप पार्टी में स्टाइलिश लुक पाने के लिए आप इस तरह की पेस्टल साड़ी वियर कर सकती हैं

31594952612830950558252152941898569573981457n

इस तरह की पेस्टल साड़ी आपको कई सारे कलर और डिजाइन में मिल जाएंगी जिसे आप ऑफलाइन और ऑफलाइन दोनों ही जगहों से ले सकती है

3157358261546004732541560960557171100865951n

इस साड़ी को आप स्लीवलेस या फिर हाफ स्लीवस वाले ब्लाउज के साथ वियर कर सकती हैं

4592370225081517251916308036346895365511552n

इस तरह की एम्ब्रॉयडरी वर्क साड़ी आप रॉयल लुक पाने के लिए शादी या रिसेप्शन पार्टी में वियर कर सकती हैं

4593999181551013098860672424322807110986528n

इस साड़ी में जहां आपका लुक रॉयल नजर आएगा तो वहीं खूबसूरत भी नजर आएंगी

45931564910907634563826016048403279145646321n

इस साड़ी को किस तरह स्टाइल करना है इसके लिए आप एक्ट्रेस के लुक से आइडिया ले सकती हैं

45939028612540279489275755025660856429985626n

इस साड़ी को आप 3,000 रुपये की कीमत में खरीद सकती हैं जो अपो ऑनलाइन और ऑफलाइन मिल जाएगा, इस साड़ी के साथ आप पर्ल या मीरोर वर्क वाली ज्वेलरी स्टाइल कर सकती हैं

4626867484027066260367078110948123657515659n

अगर आपको ब्लैक कलर पसंद है तो आप एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी की तरह इस तरह की ब्लैक साड़ी वियर कर सकती हैं

46274012910569546422762525443375787484994621n

इस साड़ी में आपका लुक रॉयल नजर आएगा साथ ही आप खूबसूरत भी नजर आएंगी

4624618358444155878491673504462323234525508n

इस तरह की साड़ी के साथ आप चोकर या कुंदन वर्क वाली ज्वेलरी स्टाइल कर सकती हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one + 20 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।