Triptii Dimri Glamorous Look: जालीदार डीपनेक गाउन में तृप्ति डिमरी ने दिखाई हसीन अदाएं - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Triptii Dimri Glamorous Look: जालीदार डीपनेक गाउन में तृप्ति डिमरी ने दिखाई हसीन अदाएं

485023737184700153920713872336061022020698994n

बॉलीवुड एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी ने हाल ही में अपने ग्लैमरस लुक की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जो काफी वायरल हो रही है

485249208184700154130713871085288769491987418n

तृप्ति डिमरी ने अपने लेटेस्ट फोटोशूट से कई खूबसूरत तस्वीरें इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं, जिसमें वो गॉर्जियस लुक में दिखी

48496110618470015545071387366946042070178020n

इन तस्वीरों में तृप्ति डिमरी ब्लैक कलर के डीपनेक जालीदार गाउन में नजर आई, जो कैमरे के लिए एक से बढ़कर एक पोज देती दिखी

485430576184700155660713874282335782175543533n

तृप्ति इन तस्वीरों में कभी जमीन पर बैठकर, तो कभी गाड़ी में दिलकश अदाएं दिखाती नजर आ रही हैं, उनकी ये लुक फैंस भी खूब पसंद कर रहे हैं

484956470184700155780713878721725233946384043n

वहीं कुछ तस्वीरों में तृप्ति डिमरी कंधे पर बना अपना टैटू भी फ्लॉन्ट करती हुई दिखाई दी, एक्ट्रेस की ये तस्वीरें फैंस को इतनी पसंद आ रही हैं कि अपलोड होती ही वायरल होने लगी

485275345184700155870713876972686281204176346n

बता दें कि तृप्ति डिमरी ने फिल्म ‘पोस्टर बायज’ के जरिए एक्टिंग में कदम रखा था, फिर बतौर हीरोइन वो ‘लैली मजनू’ में नजर आई

485295306184700155060713877435824340820595095n

हालांकि एक्ट्रेस को बड़े पर्दे पर असली पहचान रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ से मिली, जिसमें उन्होंने एक्टर के साथ कई इंटीमेट सीन्स दिए थे

48565593918470015557071387257731868539464891n

तृप्ति को आखिरी बार कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ में देखा गया था, फिल्म में उनके साथ विद्या बालन और माधुरी दीक्षित भी नजर आई थी

463802771184856079790414832112111707862697937nPriyanka Chopra: 20 साल बाद साउथ इंडस्ट्री से वापसी करने जा रहीं ये बॉलीवुड हसीना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nineteen − 11 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।