कंगना रनौत से तारीफ पाकर झूम उठी तृप्ति डिमरी, बोलीं- वह आज की बेस्ट एक्ट्रेस हैं... - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कंगना रनौत से तारीफ पाकर झूम उठी तृप्ति डिमरी, बोलीं- वह आज की बेस्ट एक्ट्रेस हैं…

अभिनेत्री तृप्ति डिमरी और इरफान खान के बेटे बाबिल खान की फिल्म ‘कला’ हाल ही में ओटीटी प्लेटफार्म

हाल ही में ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म कला सुर्खियों में बनी हुई है। इस फिल्म से दिवंगत एक्टर इरफान के बेटे बाबिल खान ने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया है। बाबिल के अलावा फिल्म में एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी अहम रोल में नजर आई। वहीं कलाकारों की एक्टिंग से लेकर फिल्म की कहानी तक लोगों को काफी पसंद आ रही है। फिल्म को समीक्षकों और कई मशहूर हस्तियों से शानदार प्रतिक्रिया मिली है। 
1670741172 315432416 438613048434615 3179803251071477622 n
वहीं अभी हाल ही में मशहूर एक्ट्रेस कंगना रनौत ने फिल्म देखने के बाद बाबिल और तृप्ति की जमकर तारीफ की थी। वहीं कंगना से तारीफ पाकर कला एक्ट्रेस तृप्ति का खुशी का ठिकाना नहीं है। कंगना की तारीफ कर अब एक्ट्रेस का रिएक्शन सामने आया है जिसमें उन्होंने बताया कि कंगना रनौत से अपनी तारीफ पाकर वो कैसा फील कर रही हैं।
1670741203 318756033 631982081998407 2068286714037112433 n
दरअसल, कला देखने के बाद कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम पर फिल्म की कहानी और उसके दृश्यों की खूब तारीफ करते हुए लिखा, ‘कला एक ग्रेट फिल्म है, ये आपकी सामान्य थ्री-एक्ट स्ट्रक्चर है ना ही फिजिकल वर्ल्ड की लिटरल स्टोरी है, ये एक रचनात्मक चेतना का मेटाफॉरिकल रिप्रेजेंटेशन है। इसे खुले दिमाग से देखे और फ्लो में चलने दें मैजिक आपके सामने होगा।
1670741214 277694792 289787099990715 2024244160723251120 n
कंगना ने आगे लिखा, “सभी डिपार्टमेंट ग्रेट हैं। खास तौर पर बाबिल का डेब्यू बहुत बढ़िया हैं, तृप्ति डिमरी हिमाचली पहाड़ी गर्ल मुझे बहुत गर्व महसूस करवाती है। मैं उस पर से अपनी नजर ही नहीं हटा पाती हूं’।  फिल्म के निर्देशक के बारे में एक्ट्रेस ने कहा, “अन्विता दत्त इस समय सबसे बड़ी फिल्म निर्देशकों में से एक हैं। मुझे अपनी फिल्म क्वीन में उनके साथ काम करने का सौभाग्य मिला। वह इंसान के मन की गहराई में जाकर फिल्म का निर्देशन करती।”
1670741242 313944219 791379718614954 2136376522171425279 n
कंगना की तारीफ को लेकर तृप्ति ने कहा कि ‘जब मैंने कमेंट पढ़ा तो मैं बहुत खुश हुई। यहां तक कि मेरे कई दोस्तों ने मैसेज कर कहा कि ‘वाह तुम्हें कंगना से प्रशंसा मिली है।’ मैं उनकी फिल्में देखते हुए बड़ी हुई हूं। मेरे ख्याल से वह आज की बेस्ट एक्ट्रेसेस में से एक हैं। जितनी भी फिल्में उन्होंने की है, सब एक से बढ़कर एक हैं, क्वीन और ‘तनु वेड्स मनु’ मुझे बहुत पंसद है।
1670741253 315874505 177335478217253 6859608936419846189 n
इसी के साथ कला अभिनेत्री तृप्ति डिमरी ने कंगना को लेकर कहा, “ जब कोई खुद अच्छा एक्टर आपके काम की तारीफ करता है तो आपको अच्छा ही लगता है। अपनी और अपने काम की तारीफ पाकर आप मोटिवेटेड फील करते हो। मैं बहुत बहुत खुश हूं’। बता दें कि 1 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म ‘कला’ में बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा स्पेशल अपीयरेंस में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।