बॉलीवुड एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी इन दिनों अपनी फिल्म कला को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। इस फिल्म में उन्हें अपनी शानदार एक्टिंग के लिए खूब सराहना मिल रही है। दर्शक ही नहीं बल्कि अभिनेत्री कंगना रनौत ने भी कला में तृप्ति के काम की जमकर तारीफ की थी। वहीं अपने काम को लेकर सुर्खियां बटोरने वाली तृप्ति इस बार अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में छाई हुई हैं।
पिछले कुछ वक्त से अनुष्का शर्मा के भाई कर्णेश शर्मा और तृप्ति डिमरी की डेटिंग खबरें सामने आ रही है। मगर अभी तक इन खबरों पर दोनों की तरफ से किसी कोई रिएक्शऩ सामने नहीं आया है। कर्णेश और तृप्ति को लेकर ऐसी खबरें आ रही है कि यह दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। बता दें कि, तृप्ति ने फिल्म लैला मजनू से बॉलीवुड में कदम रखा था। मगर साल 2020 में आई फिल्म बुलबुल से उन्हें काफी पॉपुलैरिटी मिली।
फिल्म बुलबुल एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और कर्णेश शर्मा की कंपनी द्वारा निर्मित थी, फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था और तृप्ति की एक्टिंग लोगों को पसंद आई थी। वहीं हाल ही में रिलीज हुई एक्ट्रेस की फिल्म कला को भी इसी कंपनी के तहत प्रोड्यूस किया गया है। इस फिल्म में भी एक्ट्रेस तृप्ति लीड रोल में नजर आई हैं ऐसे में दोनों के डेटिंग की अफवाहें तेजी से उड़ रही हैं।
दरअसल, हाल ही दिए एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खुलकर बात की। इसी के साथ उन्होंने अपने शादी के प्लॉन्स और रिलेशनशिप को लेकर भी कई चौंकाने वाले खुलासे किए। वहीं अपनी डेटिंग की खबरों पर एक्ट्रेस ने अपने जवाब से सभी को हैरान कर दिया है। जब अदाकारा से सवाल पूछा गया कि क्या वो इस समय किसी को डेट कर रही हैं?
तृप्ति ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा, “मैं बस अभी यही कह सकती हूं, जहाज पहले ही रवाना हो चुका है।” अभिनेत्री के इस जवाब ने हर किसी को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि आखिर उनकी इस बात का क्या मतलब है। वहीं एक्ट्रेस से जब उनके शादी के प्लॉन को लेकर सवाल पूछा तो तृप्ति ने कहा “अभी उन्हें शादी नहीं करनी है और सात से आठ सालों तक वह शादी के बारे में नहीं सोच रही हैं।”