तृप्ति डिमरी ने ब्लश पिंक कलर की नेट साड़ी के साथ व्हाइट डीप नेक ब्लाउज़ पहना है, जिसमें वह काफी हसीं लग रही हैं
उनके साड़ी में छोटे-छोटे फूलों की एंब्रॉयडरी भी है और बॉर्डर को सफेद सीक्विन लेस से सजाया गया है
मिनिमल एक्सेसरीज के साथ उन्होंने शाइनी मेकअप किया है जो लुक को कॉम्प्लीमेंट कर रहा है, लुक कंप्लीट करने के लिए एक्ट्रेस ने स्लीक बन बनाया है
पर्पल कलर की प्लेन सैटिन साड़ी के साथ तृप्ति डिमरी ने ब्लैक सिक्विन वर्क वाला डीप नेक ब्लाउज़ पहना है, जिसमें वह सुपर हॉट लग रही हैं
अगर आप ऐसी साड़ी के साथ पूजा में डीप नेक ब्लाउज़ नहीं पहनना चाहती हैं, तो राउंड नेक या बोट नेक ब्लाउज़ भी सिल्वा सकती हैं
मिनिमल एक्सेसरीज के साथ उन्होंने ग्लिटरी आई मेकअप किया है, लुक कंप्लीट करने के लिए उन्होंने लो पोनीटेल हेयर स्टाइल के साथ आगे से बैंग्स निकाला है, जो देखने में अच्छा लग रहा है
तृप्ति ने पेस्टल कलर के अनारकली सूट के साथ पर्पल कलर का वेलवेट फैब्रिक वाला एंब्रॉयड्रेड दुपट्टा कैरी किया है, उनके दुपट्टे के बॉर्डर को मिरर और सेक्विन वर्क से सजाया गया है
जो लुक को बैलेंस करने का काम कर रहा है, डायमंड के ड्रॉप डाउन इयरिंग्स के साथ उन्होंने शाइनी ग्लॉसी मेकअप किया है
लुक कंप्लीट करने के लिए उन्होंने मैसी बन बनाया है और पैरों में आउटफिट से मैच करता हुआ जूती पहना है
तृप्ति डिमरी पर लाल रंग का ये बनारसी टिशू सिल्क लहंगा बेहद प्यारा लग रहा है, लहंगे पर गोटा वर्क की बारीक डिटेलिंग है, जिससे लुक में और चार चांद लग गए हैं
घेरदार लहंगे के साथ वाला सिल्क बनारसी का लहरिया दुपट्टा और भी कमाल लग रहा है, एक्ट्रेस ने लहंगे के साथ गोटा जरी एंब्रॉयडरी वाला ब्लाउज़ पहना है
ब्लाउज़ के बैक साइड में डीप यू नेक के साथ डोरी और टैसल लटकन की डिटेलिंग है,गले में जड़ाऊ नेकलेस और गजरा बन हेयर स्टाइल से तृप्ति ने अपना लुक कंप्लीट किया है
डिप्टी डिमरी ग्रीन कलर की फ्लोरल प्रिंटेड साड़ी और स्ट्रैपी डिजाइन ब्लाउज़ में बेहद हॉट लग रही हैं, कानों में टॉप्स इयरिंग्स और हाथों की लाल चूड़ियां उनके लुक को कॉम्प्लीमेंट दे रही हैं
ग्लॉसी लिप शेड, टिंटेड चिक्स और कोहल आईज़ मेकअप से लुक निखर रहा है, तृप्ति ने मिडिल पार्टिग के साथ बालों को हाफ टाई-अप कर ओपन रखा है