Bollywood की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘आशिकी 3’ में अब सबकी चहेती भाभी No. 2 यानी Tripti Dimri नजर नहीं आएंगी। Tripti Dimri
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘आशिकी 3’ के लिए जिस तरह की हीरोइन चाहिए तृप्ति उससे मैच नहीं करती हैं। मगर एक्ट्रेस का कहना है की उन्होंने खुद Exit किया है।
‘आशिकी’ लेजेंडरी फिल्म है, सोलफुल लव स्टोरी है और इस तरह तृप्ति मेकर्स के मापदंडों पर खरी नहीं उतरती।
‘आशिकी 3’ की एक्ट्रेस बनने के लिए सबसे जरूरी मासूमियत है जो इस कैरेक्टर की सबसे बड़ी खासियत है।
तृप्ति डिमरी अपनी हालिया फिल्मों के साथ इस रोमांटिक फिल्म में कास्ट करने के लिए बहुत ज्यादा एक्सपोज्ड हैं।
‘एनिमल’ फिल्म से ही एक्ट्रेस काफी बोल्ड सीन्स करने लगी जो उनकी बाद की फिल्मों में भी देखने को मिला है।
तृप्ति डिमरी की पिछली फिल्में ‘बैड न्यूज’ और ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ बॉक्स ऑफिस पर कोई करिश्मा नहीं कर सकी।
‘भूल भुलैया 3’ हिट हुई मगर उसमें एक्ट्रेस का रोल कहीं भी फोकस में नहीं था। एक्ट्रेस के डायरेक्टर उनसे कुछ भी नया या ऐसा नहीं करवा रहे हैं जो हटकर हो।
बता दें कि तृप्ति को ‘आशिकी 3’ में कार्तिक आर्यन के ऑपोसिट कास्ट की गई थीं। मगर अभी उनके इस फिल्म में ना होने का कुछ ऑफिसियल कंफर्मेशन नहीं आया है।
‘आशिकी’ की बात करें तो इसमें राहुल रॉय और अनु अग्रवाल नजर आए थे और ‘आशिकी 2’ में आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर ने काम किया था। दोनों फिल्में काफी हिट हुई और अब फैंस ‘आशिकी 3’ का इंतजार कर रहे हैं।