Tripti Dimri Exits Aashiqui 3: बोल्ड Scene के वजह से तृप्ति के हांथ से छीनी Aashiqui 3 - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Tripti Dimri exits Aashiqui 3: बोल्ड Scene के वजह से तृप्ति के हांथ से छीनी Aashiqui 3

Actress Tripti Dimri New Glam Stills 1

Bollywood की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘आशिकी 3’ में अब सबकी चहेती भाभी No. 2 यानी Tripti Dimri नजर नहीं आएंगी। Tripti Dimri

215126 trip

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘आशिकी 3’ के लिए जिस तरह की हीरोइन चाहिए तृप्ति उससे मैच नहीं करती हैं। मगर एक्ट्रेस का कहना है की उन्होंने खुद Exit किया है।

ffb09db7b17ab0f5db4daeb2ff6492d8

‘आशिकी’ लेजेंडरी फिल्म है, सोलफुल लव स्टोरी है और इस तरह तृप्ति मेकर्स के मापदंडों पर खरी नहीं उतरती।

1486291 tripti dimri

‘आशिकी 3’ की एक्ट्रेस बनने के लिए सबसे जरूरी मासूमियत है जो इस कैरेक्टर की सबसे बड़ी खासियत है।

badnewzottreleased1 1721984762

तृप्ति डिमरी अपनी हालिया फिल्मों के साथ इस रोमांटिक फिल्म में कास्ट करने के लिए बहुत ज्यादा एक्सपोज्ड हैं।

666545d5104b9c

‘एनिमल’ फिल्म से ही एक्ट्रेस काफी बोल्ड सीन्स करने लगी जो उनकी बाद की फिल्मों में भी देखने को मिला है।

1718362760 16

तृप्ति डिमरी की पिछली फिल्में ‘बैड न्यूज’ और ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ बॉक्स ऑफिस पर कोई करिश्मा नहीं कर सकी।

bhool bhulaiyaa 3 second song jaana samjho na has just dropped b 2210240614

‘भूल भुलैया 3’ हिट हुई मगर उसमें एक्ट्रेस का रोल कहीं भी फोकस में नहीं था। एक्ट्रेस के डायरेक्टर उनसे कुछ भी नया या ऐसा नहीं करवा रहे हैं जो हटकर हो।

1732022901158 kartik aaryan tripti dimri sharvari

बता दें कि तृप्ति को ‘आशिकी 3’ में कार्तिक आर्यन के ऑपोसिट कास्ट की गई थीं। मगर अभी उनके इस फिल्म में ना होने का कुछ ऑफिसियल कंफर्मेशन नहीं आया है।

images 2025 01 08T135812.184

‘आशिकी’ की बात करें तो इसमें राहुल रॉय और अनु अग्रवाल नजर आए थे और ‘आशिकी 2’ में आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर ने काम किया था। दोनों फिल्में काफी हिट हुई और अब फैंस ‘आशिकी 3’ का इंतजार कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

9 − 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।