रिश्ते को बचाने की बहुत कोशिश की...Raveena Tandon की एक्स भाभी ने तलाक को लेकर तोड़ी चुप्पी! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रिश्ते को बचाने की बहुत कोशिश की…Raveena Tandon की एक्स भाभी ने तलाक को लेकर तोड़ी चुप्पी!

रवीना से रिश्ते पर राखी का खुलासा, तलाक में नहीं था उनका हाथ

राखी विजन ने अपने और राजीव टंडन के तलाक पर खुलासा किया कि इसमें रवीना टंडन या उनके परिवार की कोई भूमिका नहीं थी। उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह से उनका आपसी फैसला था और उन्होंने रिश्ते को बचाने की पूरी कोशिश की। राखी ने मीडिया से दूरी बनाने का कारण भी बताया, जिससे रवीना का नाम बार-बार जुड़ता था।

टीवी और फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस राखी विजन ने हाल ही में अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खुलकर बातचीत की है। राखी, जो एक समय पर रवीना टंडन के भाई राजीव टंडन की पत्नी थीं, उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि उनके और राजीव के तलाक में रवीना या उनके परिवार की कोई भूमिका नहीं थी। राखी के इस इंटरव्यू ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. आइए जानते है कि उन्होंने क्या कुछ कहा?

क्यों बनाती है मीडिया से दूरी

राखी विजन ने बातचीत के दौरान खुलासा किया कि वह मीडिया से अक्सर दूरी बनाकर रखती थीं क्योंकि हर बार उनके निजी रिश्तों के जिक्र में रवीना टंडन का नाम भी जोड़ दिया जाता था। राखी ने बताया कि उनका और रवीना का रिश्ता बहनों जैसा था। दोनों के बीच खूब मस्ती, लड़ाई और बातें हुआ करती थी। उन्होंने कहा, “हम दोनों एक-दूसरे का हर सुख-दुख में साथ देती थीं और हमारा रिश्ता बेहद खास था।”

rakhi vijan

राखी ने आगे कहा कि राजीव टंडन भी एक अच्छे इंसान हैं और उनके अलग होने का कारण सिर्फ आपसी मतभेद और रिश्ते में समझ की कमी थी। उन्होंने साफ़ तौर पर बताया किया कि, “हमने अपने रिश्ते को बचाने की भरपूर कोशिश की, लेकिन जब चीजें ठीक नहीं हो सकीं तो अलग होना ही बेहतर समझा। इसमें रवीना टंडन या उनके परिवार का कोई दोष नहीं था। यह पूरी तरह से हमारा आपसी फैसला था।”

rakhi vijan

कैसे हुई करियर की शुरुआत

राखी विजन ने 90 के दशक में टीवी शो ‘हम पांच’ में स्वीटी माथुर के किरदार से जबरदस्त पॉपुलैरिटी हासिल की थी। इसके अलावा वह ‘देख भाई देख’, ‘बनेगी अपनी बात’, ‘जस्सी जैसी कोई नहीं’ और ‘नागिन 4’ जैसे कई चर्चित शोज में भी नजर आ चुकी है. राखी ने ‘बिग बॉस 2’ में भी हिस्सा लिया था, हालांकि वह शो से जल्द बाहर हो गई थीं।

humpaanchBlouse Design: Raveena Tandon के इन स्टाइलिश ब्लाउज डिजाइन से लें आइडिया और देखें Glamorous

टीवी के साथ-साथ राखी ने फिल्मों में भी अपनी किस्मत आजमाई। उन्होंने ‘मनी है तो हनी है’, ‘गोलमाल रिटर्न्स’ और ‘क्रिश 3’ जैसी फिल्मों में अहम भूमिकाएं निभाई हैं।

raveena tondon

रवीना टंडन का वर्कफ्रंट

वहीं रवीना टंडन के करियर की बात करें तो वह हाल ही में ‘पटना शुक्ला’ और ‘घुड़चड़ी’ जैसी फिल्मों में नजर आई हैं। इसके अलावा उन्होंने वेब सीरीज ‘कर्मा कॉलिंग’ में भी दमदार अभिनय किया। अब फैंस उन्हें जल्द ही ‘हाउसफुल 5’ में बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेताब हैं. राखी विजन के इस इंटरव्यू से इतना तो साफ़ है कि रवीना और राखी के रिश्ते शुरुआत से ही अच्छे रहे है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

17 − six =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।