Trendy Walima Outfits :वलीमा के लिए दुल्हनें इन पाकिस्तानी एक्ट्रेस से लें आउटफिट के आइडिया - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Trendy Walima Outfits :वलीमा के लिए दुल्हनें इन पाकिस्तानी एक्ट्रेस से लें आउटफिट के आइडिया

3181286958178903361387688128133064345925806n

वलीमा वाले दिन के लिए एक्ट्रेस हानिया आमिर की तरह आइवरी कलर का ऑर्गेंजा सिल्क फैब्रिक का गोल्डन एंब्रॉयडरी वाला फ्लोर लेंथ अनारकली सूट बनवाया जा सकता है

3460735646359455351151775246308382592022474n

ये काफी रिच लुक देगा. साथ में एंब्रॉयडरी और गोटा वर्क दुपट्टा पेयर करें, गोल्ड और पर्ल की ज्वेलरी लुक को परफेक्ट बनाने में मदद करेगी

3443909245513314335810821055791815963508031n

सबा कमर ने ब्लैक कलर का लहंगा कैरी किया है, जिसपर गोल्डन जरी से छोटी बूटियां बनाई गई हैं तो वहीं उसके ऊपर मल्टीकलर सितारों की एंब्रॉयडरी से जाल बुना गया है

34450849910400259236491961627470169033674380n

दुपट्टे और लहंगे के किनारों को मल्टी कलर लेस से तैयार किया गया है. इस तरह का लहंगा वलीमा में बेहद प्यारा लुक देगा, साथ में कुंदन की ज्वेलरी पेयर करें

4674256195743046819524694892364093550894961n

एक्ट्रेस ऐजा खान ने टिश्यू फैब्रिक का लेयर वाला घेरदार फुल स्लीव अनारकली सूट कैरी किया है

4674256209275523388169475770107841695839431n

जिस पर गोल्डन एंब्रॉयडरी वर्क के साथ गोल्डन लेस से हैवी बॉर्डर लुक को शाही टच दे रहा है

4676493114537833940224772799486689032459523n

गोटा-पट्टी वर्क दुपट्टे को उन्होंने बेहद खूबसूरती के साथ अपने सिर पर लिया है, इस तरह का लुक भी वलीमा में बेस्ट लगेगा

463364902184684793950071857547290986238490921n

सजल अली ने रेड कलर की एंब्रॉयडरी वर्क लॉन्ग कुर्ती पहनी है और साथ में शरारा की बजाय उन्होंने लहंगा कैरी किया है

46331717918468479422007185678925124029817686n

दुपट्टे में भी खूबसूरत एंब्रॉयडरी की गई है, वलीमा के लिए एक्ट्रेस के आउटफिट से लेकर हेयर स्टाइल तक से आइडिया लिया जा सकता है

4642093965005341263558481879233588046527170n

माया अली ने रेड कलर का फ्रंट कट फ्लोर लेंथ सूट पहना है.,हैवी एंब्रॉयडरी इसे वेडिंग परफेक्ट बना रही है

4042845697340958220728207984957913198956625n

एक्ट्रेस ने अपने लुक को पर्ल की ज्वेलरी के साथ पूरा किया है, वलीमा के दिन आउटफिट से लेकर ज्वेलरी तक उनके लुक को रीक्रिएट किया जा सकता है

3402762055960994425764386898170872813716438n

पाकिस्तानी एक्ट्रेस माया अली हर लुक में गॉर्जियस लगती हैं, हल्दी सेरेमनी के लिए अगर आउटफिट का आइडिया लेना है तो एक्ट्रेस की तरह यलो कलर की लाइट जरी वर्क कुर्ती के साथ में गरारा पेयर करें और गोटा पट्टी वर्क दुपट्टा कैरी किया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।