Iftar Party के लिए Trendy Suits, बाजार में आए नये कलेक्शन पर डालें एक नजर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Iftar Party के लिए Trendy Suits, बाजार में आए नये कलेक्शन पर डालें एक नजर

476734159184507116160744774801673685982513528n

पाकिस्तानी सिल्क फैब्रिक का पीला सूट आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करेगा

47660329618450711586074477283535323029615318n

ऐसा सूट पहनकर आप इफ्तार पार्टी में जा सकती हैं, इसके साथ दुपट्टा अवश्य कैरी करें

477146815184507116250744771453861263071123402n

ऐसे रंग के सूट के साथ मेकअप को ग्लॉसी रखें, ताकि आपका सूट और भी ज्यादा हाइलाइट हो

481170906184533996040744772963978008447937972n 1

यदि आप इफ्तार पार्टी में शरारा कैरी करना चाहती हैं तो ये एक बेहतर विकल्प है, इसके साथ कुर्ते को अलग तरह से तैयार कराएं

481172917184533996430744779171623877003232065n

अपने बालों को ऐसे सूट के साथ अलग तरह से स्टाइल करें, ताकि हर कोई बस आपको ही देखता रह जाए, कानों में इसके साथ हैवी ईयररिंग्स ही पहनें

46720237318166144555360482167198049292192528n

इस तरह का सूट काफी चलन में है, ये ढीला होता है, ऐसे में आप इसे आसानी से कैरी कर सकती हैं

46679318910880670826716818177284366617470878n

इसके साथ गले में हैवी सा नेकपीस पहनें, ताकि आपका लुक प्यारा और अच्छा दिखे

46720237318166144555360482167198049292192528n

बालों को आप इस लुक के साथ सॉफ्ट कर्ल कर सकती हैं, उससे भी आपका लुक प्यारा दिखेगा

46179505021829196221082405877921497056004004n

यदि आप किसी ऐसे सूट की तलाश कर रही हैं, जो सिंपल हो, लेकिन कुछ अलग भी हो तो ये एक बेहतर विकल्प है

4618330198533113902570901077681708415969743n

ऐसे सिंपल से सूट के साथ मैचिंग की गोटापट्टी लगवाएं, जैसे कि हानिया के इस स्काई ब्लू रंग के सूट के साथ सिल्वर रंग की गोटा-पट्टी लगी है

4650805059267470026562582739008296276531329n

फ्लोर लेंथ स्लीवलेस सूट आपके लुक तो ग्लैमरस बनाने में मदद करेगा, ऐसे सूट के साथ दुपट्टा कैरी करके अपने लुक को एथनिक टच दें

4650729015357367390893103711604668319650018n

यदि आपका सूट गुलाबी रंग का है तो उसके साथ मेकअप में भी गुलाबी टच देकर गुलाबो बन जाएं,दुपट्टे को भी अलग तरह से स्टाइल करें, जिससे लुक अलग दिखे।

469778677184777678870092294992029753689299497nSonam A Kapoor Looks: सोनम कपूर की तरह पहनने हैं स्टाइलिश इयररिंग्स, तो इन डिजाइंस को करें स्टाइल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ten + 12 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।