Trendy Sarees: Shweta Tiwari की इन ट्रेंडी साड़ियों में एक्ट्रेस की तरह लगें Stunning - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Trendy Sarees: Shweta Tiwari की इन ट्रेंडी साड़ियों में एक्ट्रेस की तरह लगें Stunning

श्वेता तिवारी की ट्रेंडी साड़ियों में दिखें एक्ट्रेस की तरह खूबसूरत

Shweta Tiwari 1

श्वेता ने विनीता परयानी की सीक्विन एम्बेलिशमेंट वाली इस शीर गोल्डन साड़ी में अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेर रही है.

shweta tiwari 4

श्वेता ने कल्कि फैशन की इस ऑल ब्लैक सीक्विन वाली ड्रेप में बेहद सुंदर लग रही है, जिसमें ब्रालेट पर मोतियों की सजावट की गई है.

Swetha Tiwari

एक्ट्रेस ने इसमें हरे रंग के ब्लाउज के साथ पीले रंग की प्लेन साड़ी को बड़े स्टाइलिश अंदाज़ में कैरी किया है.

Shweta Tiwari Saree

श्वेता ने इसमें प्री-ड्रेप्ड लिलाक साड़ी पहनी है, जिस पर स्टोन के मैचिंग ब्रालेट को साथ जोड़ा गया है.

download 28

आरती महतानी की इस गुलाबी प्री-ड्रेप्ड रफल्ड साड़ी में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही है, जिसमें सामने की तरफ एक स्लिट दिया गया है.

follow athiya shetty 1 tags athiyashetty athiya tbt bollywood rahiya klrahul instagooRed Saree : Athiya Shetty से लेकर Alia Bhatt तक की इन लाल साड़ियों से लें इंस्पिरेशन Shweta Tiwari Saree 1

श्वेता कैशा बाय शालिनी की शिमरी एम्बेलिशमेंट वाली इस रेनबो क्रोम साड़ी में खूब जच रही है.

shweta tiwari

एक्ट्रेस इस सॉलिड रेड साड़ी और मैचिंग रेड ब्लाउज में बहुत ग्रेसफुल लग रही है, जिसको उन्होंने ऑक्सीडाइज्ड झुमकों के साथ कंप्लीट किया है.

Designer saree

Ada by Mehar की इस पेस्टल ग्रीन प्री-ड्रेप्ड साड़ी में श्वेता बेहद ग्लैमरस लग रही है, जिस पर सेक्विन वर्क किया गया है

shweta tiwari 5

एक्ट्रेस इस लाल रफल साड़ी में काफी अट्रैक्टिव लग रही है, जिसे उन्होंने गोल्डन एम्ब्रॉयडरी वाले काले ब्लाउज के साथ पेयर किया है.

Notty Shweta

श्वेता नितिका गुजराल की सेक्विन एम्ब्रॉयडरी वाली इस सफेद साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seventeen + 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।