Trendy Saree Looks 2024: बाजार में धड़ल्ले से बिक रही हैं ये मॉर्डन साड़ियां, पहन ली तो पड़ोसने भी पूछेंगी अमीर दिखने का राज - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Trendy Saree Looks 2024: बाजार में धड़ल्ले से बिक रही हैं ये मॉर्डन साड़ियां, पहन ली तो पड़ोसने भी पूछेंगी अमीर दिखने का राज

45787836115670192572427638481151365817462722n

आजकल रफल साड़ी काफी ट्रेंड में हैं, इसके साथ ही इस तरह की रेडी टू ड्रैप साड़ियां काफी पसंद की जा रही हैं

4582818835233816167213664907187557424152434n

अगर आपको साड़ी पहनना नहीं आता, लेकिन साड़ियां पहनने का शौक बहुत है, तो आपके लिए ये साड़ी बेस्ट रहेगी

4577275634766318519398061381794019404846911n

इसके साथ डिजाइनर ब्लाउज पेयर करके आप कहर मचा सकती हैं, फेस्टिव सीजन के लिए ये एक बेस्ट ऑप्शन है

26755454910589189113162919201031763564459315n 1

अगर आप साड़ी में अपनी फिगर को फ्लॉन्ट करना चाहती हैं, तो आपके लिए गाउन शेप वाली ये साड़ियां परफेक्ट रहेंगी

26707442512868109684337754548562294396216063n

इसे पहनने के बाद आप कमाल की दिखेंगी, आप चाहें, तो कैटरीना की तरह नेट और फुल स्लीव ब्लाउज के साथ इसे पेयर कर सकती हैं

2669534121431047814051534946537880188647370n

ये साड़ी सेमी-प्रीसियस जेम्स और थ्रीडी फ़्लोरल एप्लिके से एम्बेलिश्ड है, इस तरह की साड़ी में आप भी किसी प्रिंसेस से कम नहीं लगेंगी

3123744685098243976631995876341877914311400n

पहले नेट और शिमर की साड़ियां काफी ट्रेंड में थीं, लेकिन अब इन दोनों का कॉम्बो भी मार्केट में आ चुका है, जो धूम मचा रहा है

30692203811608316545095701425758714067834656n

पार्टी वियर और फेस्टिवल के लिए ये साड़ियां बहुत ही बेस्ट हैं

43100811815920488182281004045784309737172420n

अगर आप रफल साड़ी में भी नई वैरायटी चाहते हैं, तो ये आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है

4310249812971417467248664458165417083155607n

इसे पहनने के बाद आप किसी हीरोइन से कम नहीं लगेंगी

4309823703741113788181127203111845716373474n

इस साड़ी को आप पूजा-पाठ, शादी से लेकर फेस्टिवल्स तक कहीं भी कैरी कर सकती हैं

437517783184273084810524253937695725409713614n

आजकल बॉडी फिटेड बेल्ट साड़ियां काफी चलन में हैं, अगर आप कुछ अलग और स्टाइलिश पहनना चाहती हैं, तो आपको साड़ी की इस वैरायटी को अपने वॉडरोब में जरूर शामिल करना चाहिए

437517783184273084810524253937695725409713614n 1

इसे पहनने के बाद आपके हुस्न में चार-चांद तो जरूर लग जाएंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twelve + six =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।