आजकल रफल साड़ी काफी ट्रेंड में हैं, इसके साथ ही इस तरह की रेडी टू ड्रैप साड़ियां काफी पसंद की जा रही हैं
अगर आपको साड़ी पहनना नहीं आता, लेकिन साड़ियां पहनने का शौक बहुत है, तो आपके लिए ये साड़ी बेस्ट रहेगी
इसके साथ डिजाइनर ब्लाउज पेयर करके आप कहर मचा सकती हैं, फेस्टिव सीजन के लिए ये एक बेस्ट ऑप्शन है
अगर आप साड़ी में अपनी फिगर को फ्लॉन्ट करना चाहती हैं, तो आपके लिए गाउन शेप वाली ये साड़ियां परफेक्ट रहेंगी
इसे पहनने के बाद आप कमाल की दिखेंगी, आप चाहें, तो कैटरीना की तरह नेट और फुल स्लीव ब्लाउज के साथ इसे पेयर कर सकती हैं
ये साड़ी सेमी-प्रीसियस जेम्स और थ्रीडी फ़्लोरल एप्लिके से एम्बेलिश्ड है, इस तरह की साड़ी में आप भी किसी प्रिंसेस से कम नहीं लगेंगी
पहले नेट और शिमर की साड़ियां काफी ट्रेंड में थीं, लेकिन अब इन दोनों का कॉम्बो भी मार्केट में आ चुका है, जो धूम मचा रहा है
पार्टी वियर और फेस्टिवल के लिए ये साड़ियां बहुत ही बेस्ट हैं
अगर आप रफल साड़ी में भी नई वैरायटी चाहते हैं, तो ये आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है
इसे पहनने के बाद आप किसी हीरोइन से कम नहीं लगेंगी
इस साड़ी को आप पूजा-पाठ, शादी से लेकर फेस्टिवल्स तक कहीं भी कैरी कर सकती हैं
आजकल बॉडी फिटेड बेल्ट साड़ियां काफी चलन में हैं, अगर आप कुछ अलग और स्टाइलिश पहनना चाहती हैं, तो आपको साड़ी की इस वैरायटी को अपने वॉडरोब में जरूर शामिल करना चाहिए
इसे पहनने के बाद आपके हुस्न में चार-चांद तो जरूर लग जाएंगे