Trendy Purple Lehenga Designs: शादी में अलग दिखने के लिए ट्राई करें पर्पल लहंगे के ये खूबसूरत डिज़ाइन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Trendy Purple Lehenga Designs: शादी में अलग दिखने के लिए ट्राई करें पर्पल लहंगे के ये खूबसूरत डिज़ाइन

शादी में पर्पल लहंगा पहनकर पाएं क्लासी और खूबसूरत लुक

आज हम आपको कुछ ऐसे पर्पल कलर के आउटफिट्स के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जिनके साथ आप खूबसूरत भी लग सकती हैं और भीड़ में भी अलग दिख सकती हैं। जब शादी जैसा कोई खास मौका होता है तो हम सोचते हैं कि हम कुछ अलग और नया पहनें जिसके जरिए हम खुद को सबसे अलग दिखा सकें। अगर आप भी इस बार शादी में कुछ नया ट्राई करने की सोच रही हैं तो आप इस तरह के पर्पल कलर के आउटफिट का इस्तेमाल कर सकती हैं। यह पहनने में बेहद खूबसूरत लगते हैं और उतना ही क्लासी लुक भी देते हैं।

kareenakapoorkhan1728739380347724041049398805917050447521 3

जब शादी जैसा खास मौके होते है तो हम यही विचार करते हैं कि हम कुछ अलग और नया पहने जिसके जरिए हम खुद को अलग दिखा सके।

tamannaahspeaks172578706534524745998780481131060870984 4

आप भी इस बार शादी में कुछ नया ट्राई करने का विचार कर रहे हैं तो इस तरह के पर्पल कलर के आउटफिट का इस्तेमाल कर सकते हैं।

hfg

यह पहनने में बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लगते हैं और दिखने में उतने ही ज्यादा क्लासी लुक भी देते हैं।

dfdfsds

आज हम आपको कुछ ऐसे पर्पल कलर की आउटफिट के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जिससे आप खूबसूरत लग सकते हैं और भीड़ में अलग भी नजर आएंगे।

aditiraohydari 1579583485 2226030071131200436 199659617 1

इस तरह का पर्पल गोटा पट्टी वाला लहंगा बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लगता है। अगर आप शादी जैसे खास मौके पर इसे पहनते हैं तो अलग नजर आ सकते हैं।

realhinakhan161364112325117262508284126814315071119 1

अगर आप कुछ नया लुक ट्राई करना चाहते हैं तो इस तरीके का साटन सिल्क एंब्रॉयडरी लहंगा पहन सकते हैं। यह दिखने में बहुत ही ज्यादा परफेक्ट लुक देता है और क्लासी भी लगता है।

mira.kapoor161349854625105302244056516916311470602 1

इस फोटो में मीरा कपूर ने पर्पल सिल्क लहंगे के साथ मरून कलर का दुपट्टा स्टाइल किया है। अगर आप भी ऐसा पर्पल कलर का लहंगा पहनने के बारे में सोच रही हैं, तो उसके साथ गोल्डन कलर का दुपट्टा कैरी कर सकती हैं।

realhinakhan161364112325117262508786231464315071119 1

हिना खान ने पर्पल कलर का लहंगा पहना है, जिसमें गोल्डन एंब्रॉयडरी की डिटेलिंग है। अगर आपका लहंगा पहले से ही हैवी है, तो दुपट्टा एक साइड ही कैरी करें।

aditiraohydari15795941192226119280479299426199659617

अदिति राव हैदरी ने वी-नेकलाइन वाले ब्लाउज के साथ हैवी एंब्रॉयडरी वाला पर्पल फ्लोई लहंगा कैरी किया है। उनके आउटफिट में सिल्वर एंब्रॉयडरी की डिटेलिंग काफी खूबसूरत लग रही हैं।

aliaabhatt16360444792699659221451808337259925762 1

आलिया भट्ट ने फैशन डिज़ाइनर सब्यसाची का बांधनी पर्पल कलर का लहंगा पहना है, जिसमें वो काफी गॉर्जियस दिख रही हैं। इस आउटफिट के साथ उन्होंने मैचिंग इन्फिनिटी डिज़ाइन वाला ब्लाउज पहना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eight + nine =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।