Trendy Fashion: सहेलियों के साथ जाना है क्लब, इन ब्लैक ड्रेस में दिखाएं स्टाइल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Trendy Fashion: सहेलियों के साथ जाना है क्लब, इन ब्लैक ड्रेस में दिखाएं स्टाइल

482850220184447161250771335708093653265438239n

पलक तिवार की इस ड्रेस से इंस्पिरेशन लें, उन्होंने वन शोल्डर ड्रेस वियर की है, जिसमें ह्ई स्लिट दिया गया है

472731189184447161040771335949713243345772580n

एक्ट्रेस ने साथ में ब्लैक कलर की ही स्ट्रैपी हील्स पेयर की हैं और सिल्वर बैंगल्स कैरी किए हैं, साथ ही उन्होंने छोटी ईयररिंग वियर किए हैं

482336126184447161640771335807118476647366906n

पलक तिवारी ने फ्रंट से बालों को फेस कवरिंग के लिए छोड़ते हुए मैसी पोनीटेल बनाई है

46742795410725834075152506459887281422338453n

गर्ल गैंग के साथ चिल आउट के लिए श्वेता तिवारी की इस फुल नेक सीक्वेंस ड्रेस से आइडिया लें, एक्ट्रेस की ड्रेस में सिल्वर बीड्स से एंब्रॉयडरी की गई है

46773825819861688018466363470000508115157296n

श्वेता तिवारी ने स्मोकी आइज मेकअप किया है और सिल्वर हूप ईयररिंग कैरी किए हैं, उन्होंने वालों को बेब कर्ल करते हुए वन साइड ओपन रखा है

4234172637156636136680133292881479109573556n

एक्ट्रेस सारा अली खान का फैशन भी बेहतरीन है, एक्ट्रेस के इस ग्लिटर को-ऑर्ड सेट से आइडिया लें

46673493410176806934066657573474729227549323n

एक्ट्रेस ने ब्रालेट टॉप के साथ शॉर्ट्स कैरी किए हैं और साथ में लॉन्ग लेंथ में रैप ब्लेजर कैरी किया है

42381506615689899739017174228438542424058539n

मेकअप लुक को सटल रखा है और बालों को लाइट कर्ल करके बीच से पार्टीशन किए हैं और फ्री स्टाइल रखा है

3118630354265694429723606849314082671755597n

बॉलीवुड की एक्ट्रेस कैटरीना कैफ जो भी ड्रेस पहन लें वो हर लुक से स्टाइल स्टेटमेंट सेट कर देती हैं, एक्ट्रेस ने वन शोल्डर लेदर ड्रेस कैरी की है

312001597703099077845453823051725669641452n

उन्होंने लुक को काफी सिंपल रखा है, एक्ट्रेस के बालों को स्ट्रेट करने के बाद हाई पोनीटेल बनाई गई है और क्लाउडी स्किन मेकअप किया गया है

483196108184925469850482041818861799044271421n

स्टाइल के साथ कंफर्टेबल लुक पानी के लिए आप मौनी रॉय से इंस्पिरेशन ले सकती हैं, एक्ट्रेस ने फुल नेक की लॉन्ग लेंथ ड्रेस कैरी की है

483282902184925469940482044777359505436450285n

साथ में मैचिंग हील्स मैचिंग बैग लिया है और पर्ल की ज्वेलरी से लुक को कंप्लीट किया है, एक्ट्रेस की तरह आप सटल मेकअप और स्मोकी आइज लुक चुन सकती हैं

48400733718488550247052425756593805865732730nMadhuri Dixit Sizzling Pics: 57 की उम्र में भी कातिल अदाओं से कहर ढहाती हैं माधुरी दीक्षित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।