Trendy Earrings 2024: साड़ी के साथ ग्लैमरस लुक पाने के लिए 7 ट्रेंडी इयररिंग्स डिज़ाइन्स - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Trendy Earrings 2024: साड़ी के साथ ग्लैमरस लुक पाने के लिए 7 ट्रेंडी इयररिंग्स डिज़ाइन्स

sharvari17287122343477012691725211099441646638

कई सारे खास मौकों पर खूबसूरत नजर आने के लिए महिलाएं साड़ी वियर करती हैं। लेकिन, साड़ी में आप तभी खूबसूरत नजर आएंगी जब आप परफेक्ट इयररिंग्स वियर करेंगी।

ananyapanday17208635863411173459710380817270440636 2

मार्केट में आपको कई तरह के इयररिंग्स मिल जाएंगे पर अगर आप स्टाइलिश लुक चाहती हैं तो आप ये लेटेस्ट डिजाइन वाली इयररिंग्स अपने साड़ी लुक को कम्पलीट करने के लिए वियर कर सकती हैं।

chettiarqueensly172508280234465668082818205662730675477

हम आपको कुछ लेटेस्ट डिजाइंस वाली इयररिंग्स दिखा रहे हैं जो साड़ी में स्टाइलिश लुक पाने के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं ।

Snapinsta app 441265896 310098758786818 2019021775091548117 n 1080

संजय लीला भंसाली की सुपर हिट वेब सीरीज हीरामंडी में अपने अभिनय और एथेनिक लुक्स से सभी का दिल जीतने वाली एक्ट्रेस संजीदा शेख ने इस साड़ी लुक को बेहद खूबसूरत लॉन्ग झुमकियों के साथ कैरी किया है।

kritisanon16866827303124443658467661169448810631 1

एक्ट्रेस कृति सेनन का ये बेहद खूबसूरत लुक सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया गया है। इस खास लुक में फैंस को कृति के आउटफिट से ज्यादा उनकी यूनिक और ट्रेडिशनल ज्वेलरी पसंद आई है।

ananyapanday17208635863411173459710380817270440636 2

अगर आप भी अनन्या की तरह सुपर स्टाइलिश नजर आना चाहती हैं। तो इस फेस्टिवल सुपर ट्रेंडी पोल्की डिजाइन इयररिंग्स साड़ी के साथ स्टाइल कर सकती हैं।

aliaabhatt16446704232772018886754809083259925762 1

आलिया भट्ट के इस लुक और ज्वेलरी की बात करें तो उन्होंने बेहद खूबसूरत सफेद साड़ी के साथ हैवी ऑक्सिडाइज्ड झुमकियां स्टाइल की हैं।

deepikapadukone17094086183315082222640275265572299277 1

अपने ट्रेडिशनल लुक से पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री पर राज करने वाली सुपर स्टाइलिश एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इस लुक में बेहद खूबसूरत झूमर इयररिंग्स कैरी करती नजर आ रही हैं।

janhvikapoor172702787434628832542737186401231494329

बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर ने इस लुक में यूनिक ब्लिंगी आउटफिट के साथ सुपर ट्रेंडी और बेहद खूबसूरत डायमंड ज्वेलरी को स्टाइल किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nineteen − thirteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।