Trendy Blouse Designs: इस तरह के ब्लाउज डिजाइन आपकी साड़ी को देते हैं बेहतरीन लुक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Trendy Blouse Designs: इस तरह के ब्लाउज डिजाइन आपकी साड़ी को देते हैं बेहतरीन लुक

436954483184319774680222218579451234825762207n

बिकिनी ब्लाउज में आपको कुछ अलग ही देखने को मिल सकता है, यह आपकी डिजाइनर साड़ी को और भी ज्यादा खूबसूरत बना देता है

3425525399536080091726401945149736301665138n

आपकी डिजाइनर साड़ी के साथ जो ब्लाउज लेंथ आपको मिली है इस तरह का ब्लाउज आप बनवा सकते हैं

34273403261669890767559883247266824431532752n

अगर आपकी साड़ी पर केवल बॉर्डर वर्क किया है तो आप उस तरीके का अपना ब्लाउज बना सकते हैं, इस तरह के ब्लाउज को आप पार्टी के लिए स्टाइल करें

34291157790110606256311097268317927699679740n

आप इन्हें नाइट और डे दोनों पार्टी के लिए स्टाइल कर सकते हैं

403870192321189714004228724955060947661048n

3D प्रिंट एंब्रॉयडरी और फैब्रिक बहुत ही ज्यादा ट्रेंड में है, अगर आप सिंपल सॉलि़ड कलर की साड़ी पहन रहे हैं तो इसके साथ 3D एंब्रॉयडरी वाला ब्लाउज पहन सकते हैं

4039501858629590855003203186249618294402724n

इस तरह का ब्रॉलेट डिजाइन ब्लाउज बहुत ही ज्यादा ट्रेंड में है और पहनने में काफी ज्यादा खूबसूरत भी लगता है

4120936498355505983213683786674908477577448n

ब्रोकेड फैब्रिक बहुत ही ज्यादा खास होता है और आप उसे जिसके भी साथ पहनते हैं वह भी बहुत ज्यादा खास हो जाता है

41210925823174722917789841023547135927251799n

सिंपल साड़ी के साथ अगर आप चाहे तो ब्रोकेड फैब्रिक से तैयार किया गया ब्लाउज पहन सकते हैं, इससे आपको पार्टी फेस्टिवल और कैजुअल सभी तरह के लुक मिल जाते हैं

4120924107150664272324361667068403537563889n

अगर आप चाहे तो सिल्क शिफॉन टिशु और जॉर्जेट किसी भी साड़ी के साथ इस तरीके की ब्लाउज पहन सकते हैं

44032231811275805285597795592224850543764810n

सिल्क साड़ी के साथ आप इस तरीके के ब्लाउज स्टाइल कर सकते हैं, यह पहनने में सिंपल होते हैं लेकिन लुक में काफी हैवी होते हैं

4403276159238464861524886764472436411725906n

अगर आप चाहे तो इस तरह के ब्लाउज के साथ एक्सपेरिमेंट कर सकते हैं, साड़ी के साथ मैच करता हुआ ब्लाउज कैरी करे

4403276204015048461273902729456713812198583n

मगर फैब्रिक की कटिंग कुछ इस प्रकार की हुई जानी चाहिए ताकि आगे और पीछे चौड़े बॉर्डर का पैच लग सके

44034777912024107210825294193338571722429662n

इस ब्लाउज और भी ज्यादा खूबसूरत लुक देता है और साड़ी को ग्रेसफुल बनता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fourteen − nine =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।