अगर आप हाई नेक ब्लाउज में यूनिक पहनना चाहती हैं, तो आपको कैटरीना कैफ का ये ब्लाउज डिजाइन परफेक्ट है
उन्होंने राउंड नेक शेप वाला शिमरी ब्लाउज पहना है, उनके ब्लाउज पर ब्लैक के साथ-साथ ब्राउन शिमर वर्क किया गया है, इस नए लुक की हर कोई तारीफें करेगा
जान्हवी कपूर का ये ब्लाउज डिजाइन भी काफी खूबसूरत है, अगर आप एक्सपेरीमेंट्स करना चाहती हैं तो एक्ट्रेस की तरह सीथ्रू ब्लाउज डिजाइन कैरी कर सकती हैं
उन्होंने फुल स्लीव वाला नेट ब्लाउज लहंगे के साथ वियर किया है
राउंड नेक स्टाइल कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं रहा.,सूट हो या साड़ा-लहंगे का ब्लाउज, राउंड नेक स्टाइल सिंपल और महिलाओं की पहली पसंद होती है
इसके अलावा, हाईनेक ब्लाउज में कई सारे डिजाइन मौजूद हैं, अगर आप लुक को डिफरेंट बनाना चाहती हैं तो टर्टलनेक डिजाइन कैरी कर सकती हैं
हाईनेक टर्टल ब्लाउज भी लुक को काफी खूबसूरत बनाने का काम करते हैं, बहरहाल, अब आप इन ब्लाउज डिजाइन से अपना फैशन सेंस फ्लॉन्ट कर सकती हैं
Celebs Pregnancy: शादी के इतने सालों बाद भी मां नहीं बन पाईं हैं ये एक्ट्रेसेस