Trendy Anarkali Suits: नवरात्र में पहनें अनारकली सूट, एक्ट्रेस से लें डिजाइन और कलर का आइडिया - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Trendy Anarkali Suits: नवरात्र में पहनें अनारकली सूट, एक्ट्रेस से लें डिजाइन और कलर का आइडिया

4444463029770064669473385484856532054752431n

नवरात्रि के पहले दिन वाइट कलर पहनना अच्छा माना जाता है, ऐसे में आप अदिति राव हैदरी से आइडिया लें

4364505137906502997968385012928552605191038n

एक्ट्रेस का ये फ्लोरल प्रिंट वाइट सूट बेहतरीन लुक देगा

4364505137906502997968385012928552605191038n

एक्ट्रेस ने साथ में चूड़ीदार पहनी है और मैचिंग दुपट्टा लिया है और हैवी ईयररिंग से लुक को पूरा किया है

3434327222547797104540035608625179398179045n

शोभिता धूलिपाला के एथनिक लुक काफी रिच होते हैं. उन्होंने पर्पल कलर का एम्बेलिश्ड कलीदार अनारकली सूट कैरी किया है

3436055537708811845656663965275214675681704n

जिसके फ्लायर में गोटा-पट्टा का काम भी किया गया है, एक्ट्रेस ने सूट को और भी ज्यादा क्लासी बनाने के लिए साथ में बनारसी फैब्रिक का दुपट्टा पेयर किया है

3008617966067191143303746210932464244212054n

रेड कलर भी नवरात्रि के हिसाब से बढ़िया लुक देगा, आप अनन्या पांडे की तरह प्लेन फैब्रिक का अनारकली सूट बनवा सकती हैं

3005443151295258031509547185647636797491809n

एक्ट्रेस ने साथ में ट्राउजर कैरी किया है और लाइट वेट फैब्रिक का दुपट्टा शोल्डर पर पिनअप किया है, अनन्या पांडे के सूट में थ्रेड वर्क किया गया है

32614560011517212787955223637982048998141256n

करिश्मा कपूर 90’s की हिट एक्ट्रेस रही हैं और आज भी वह अपनी ब्यूटी और फैशन से कायल करती हैं

3262409132301804026816134009819881938962506n

नवरात्रि के लिए एक्ट्रेस के इस ग्रीन कलर की सूट से आइडिया लें, उन्होंने अंगरखा स्टाइल अनारकली कुर्ती के साथ मैचिंग दुपट्टा लिया है, जिस पर गोल्डन लेस लगाई गई है

3262277701375292389044735698618644592085928n

ओवरऑल लुक काफी सिंपल सोबर है

3437248344897158466146447041222097994045626n

नवरात्रि के दौरान पीला रंग भी पहनना अच्छा माना जाता है, इसलिए नौ दिनों के सूट कलेक्शन में आप यलो सूट को अपनी वार्डरोब में जगह दे सकती हैं

34375321510808850462024112282478675094337524n 1

कीर्ति सुरेश की तरह बंधेज प्रिंट वाला सूट कैरी करें, उसके साथ आप सिंपल दुपट्टा ले सकती है या फिर एक्ट्रेस की तरह एम्बेलिश्ड दुपट्टा ओढ़े

43428898813324686274196005628098706958960107n 1Sonarika Bhadoria Looks: ससुराल में पहली नवरात्रि के लिए बेस्ट रहेंगे सोनारिका भदौरिया के ये साड़ी लुक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

six + fifteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।