Trending Saree Looks: गोवर्धन पूजा के लिए देखें साड़ियों के डिजाइन, लुक भी रहेगा आरामदायक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Trending Saree Looks: गोवर्धन पूजा के लिए देखें साड़ियों के डिजाइन, लुक भी रहेगा आरामदायक

4544140698324070589844053760568568905077724n 1

गोवर्धन पूजा पर आप भाग्यश्री की तरह गुलाबी रंग की बंधेज प्रिंट साड़ी ले सकती हैं, एक्ट्रेस की साड़ी का बॉर्डर सुनहरे धागों से भी बनारसी स्टाइल बुनाई के साथ तैयार किया गया है

45452234111519591560626496507097312999299980n

इस तरह का साड़ी काफी खूबसूरत भी लगेगी और साथ में गोल्डन ज्वेलरी काफी अच्छा लुक देगी

45920232611713466474937255075833804445154033n

भाग्यश्री का ये साड़ी लुक भी फेस्टिवल के हिसाब से परफेक्ट है, गोवर्धन पूजा के लिए आप एक्ट्रेस की तरह ऑरेंज कलर की गुलाबी बॉर्डर वाली चंदेरी साड़ी ले सकती हैं

4594026748288087694254535422156228581927387n

इस तरह की साड़ी लाइट वेट भी रहेगी, जिससे पूजा के दौरान आप काफी कंफर्टेबल रहेंगी

37959178016397279468520881951031291934766171n

गोवर्धन पूजा के लिए अगर लाइट वेट साड़ी चाहिए तो जान्हवी कपूर की तरह साड़ियां ले सकती हैं

3935499252878349708805757422002219366973030n

एक्ट्रेस ने लेस वर्क के किनारे वाली पिंक और गोल्डन कलर की साड़ी कैरी की है, साथ में गोल्डन ब्लाउज कैरी किया है, उनके ये लुक स्टनिंग हैं

3430366996060415881167494462825719511132152n

कृति खरबंदा भी एक से बढ़कर एक एथनिक लुक्स शेयर करती हैं,एक्ट्रेस ने शिफॉन फैब्रिक की पतले कर्व किनारे वाली साड़ी पहनी है, जिस पर एंब्रॉयडरी से छोटे-छोटे बूटे भी बनाए गए हैं

436954483184319774680222218579451234825762207n

इस तरह की साड़ी भी आप गोवर्धन पूजा में ट्राई कर सकती हैं

2752545676574570586978592561668354024135983n

गोवर्धन पूजा पर स्टाइलिश के साथ ही कंफर्टेबल लुक भी चाहिए तो रफल प्री-ड्रेपिंग साड़ी पहनी जा सकती है

2751142612930058962370781554147610413966472n

कीर्ति सुरेश के इस साड़ी लुक से आइडिया लें, एक्ट्रेस की फ्लोरल प्रिंट रफल साड़ी स्कर्ट स्टाइल में ड्रेप की गई है, जिसको उन्होंने गोल्डन बेल्ट के साथ कैरी किया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

10 − 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।