श्रीदेवी की बेटी में 4 साल बाद आया ये गजब का बदलाव,कभी दिखती थी सांवली-मोटी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

श्रीदेवी की बेटी में 4 साल बाद आया ये गजब का बदलाव,कभी दिखती थी सांवली-मोटी

श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर का लुक एक समय में कम हाईट,ज्यादा वजन,सांवला रंग और दांतों में

श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर का लुक एक समय में कम हाईट,ज्यादा वजन,सांवला रंग और दांतों में ब्रेसेस हुआ करते थे। लेकिन आज की बात करें तो 18 साल में खुशी अपनी मां की तरह ही बेहद खूबसूरत दिखती हैं। उनकी गिनती ग्लैमरस और मशहूर स्टार किड्स में होती है।

Copy of Copy of girlsDaily SG

उन्होंने अपना ये ट्रांसफॉर्मेशन बीते 4 साल में किया है। खुशी अक्सर अपने दोस्तो के साथ पार्टीज और इवेंट्स में दिखाई देती हैं। बता दें कि खुशी मॉडल बनना चाहती हैं और मॉडलिंग में कोई खास मुकाम हासिल करने के बाद ही वह बॉलीवुड में डेब्यु के बारे में सोचेंगी। हालांकि वह बॉलीवुड में काम करना चाहती हैं। खुशी अपने पापा की लाडली हैं।

maxresdefault 16

मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ाई कर रही हैं खुशी

खशी कपूर ने मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से अपनी पढ़ाई पूरी की है। खुशी का जन्म 5 नवंबर 2000 को हुआ था। अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद खुशी मॉडलिंग की टे्रनिंग के लिए अब्रार्ड भी जाएंगी।

khushi kapoor 26.11.18 3 e1543212573923

एक इंटरव्यू के दौरान श्रीदेवी ने भी बताया कि उनकी छोटी बेटी खुशी भी कुछ समय बाद फिल्मों में आएंगी लेकिन अपनी पढ़ाई पूरी कर लेने के बाद और श्रीदेवी को खुशी के फिल्मों में आने में कोई परेशानी भी नहीं थी। बता दें कि जाह्नवी भी खुशी का ध्यान एक मां की तरह रखती हैं।

Screenshot 4 25

आपको बता दें कि बोनी कपूर और श्रीदेवी की बेटी खुशी अक्सर ही अपनी तस्वीरों की वजह से सुर्खियों में रहती हैं। कुछ वक्त पहले ही खुशी की बड़ी बहन जान्हवी कपूर ने फिल्म ‘धड़क’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया है।

sri4 1543084425

खबरें हैं कि खुशी भी बहुत जल्द हिंदी सिनेमा में अभिनय करती हुईं नज़र आ सकती हैं। खुशी कपूर अपनी फिटनेस पर काफी ध्यान देती हैं। उन्हें अक्सर जिम के बाहर भी स्पॉट किया जाता है।

maxresdefault 1 5

4 साल में खुशी ने खुद को किया ट्रांसफॉर्म…

1#

sri 1543084420

2#

sri1 1543084429

3#

Screenshot 1 57

4#

Screenshot 2 44

5#

Screenshot 3 35

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

6 + one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।