छप्पन छुरी गाने के लॉन्च पर ट्रांसपेरेंट गाउन पहनकर ट्रोल हुई राखी सावंत, अब दी सफाई - Punjab Kesari
Girl in a jacket

छप्पन छुरी गाने के लॉन्च पर ट्रांसपेरेंट गाउन पहनकर ट्रोल हुई राखी सावंत, अब दी सफाई

राखी सावंत हाल ही में छप्पन छुरी गाने के लॉन्च पर पारदर्शी गाउन पहन कर पहुंची और उनका

राखी सावंत हाल ही में छप्पन छुरी गाने के लॉन्च पर पारदर्शी गाउन पहन कर पहुंची और उनका ये ट्रांसपेरेंट अवतार सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहा है। लोगों ने उन्हें इस अपियरेन्स के लिए जबरदस्त ट्रोल किया, जिसके बाद अब राखी ने अपनी चुप्पी तोड़ी और सफाई दी है। 

आपको बता दें गाने के लांच पर राखी सावंत एक झिलमिलाते पारदर्शी गाउन में पहुंची थी और इस गाउन में उनके अंडर गारमेंट्स तक नजर आ रहे थे। डीप नेक लाइन वाले इस गाउन में राखी ने भी एक्सपोज़ करने में कोई कमी न यही छोड़ी थी।   

दर्शकों और प्रशंसकों द्वारा ट्रॉल्लिंग के बाद अब राखी सावंत का कहना है कि वो इस बात से पूरी तरह अनजान थी कि उनका गाउन ट्रांसपेरेंट था और इसमें उनकी बॉडी साफ़ नजर आ रही थी। 
1567932720 6
राखी सावंत ने इंटरनेट पर एक वीडियो अपलोड किया जिसमें उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने डिजाइनर पर भरोसा किया, जिसने ये ड्रेस तैयार की थी। उन्हें लगा कि हॉलीवुड अभिनेत्रियाँ इस तरह के कपड़े पहन सकती है तो वो क्यों नहीं। लेकिन, यह उनके लिए एक बड़ी समस्या बन गया। वह इस बात  से पूरी तरह अनजान थी।
1567932726 5
राखी ने कहा कि जब फोकस रोशनी उन पर थी, तो उन्हें एहसास हुआ कि यह कितना शर्मनाक है। इंटरनेट पर उनके द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो में राखी ने कहा उनका दिल दुखी है और वो अपने प्रशंसकों की भावनाओं को आहत नहीं करना चाहती थी। 
1567932732 4
राखी सावंत ने यह भी कहा कि वह इस बात को नहीं समझ पा रही हैं कि हर कोई उन्हें ड्रेस पहनने के लिए क्यों दोषी ठहरा रहा है, जबकि ये सब लाइट के उनके ऊपर फोकस होने की वजह से हुआ है। राखी ने कहा की पब्लिक उनके बारे में नॉनसेंस बातें कर रही है जिससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता। 
1567932737 3
राखी ने अपने वीडियो में अंत में खेद महसूस किया और माफी भी मांगी और कहा कि उनका किसी को चोट पहुंचाने का कोई इरादा नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।